ऐसे लिखें वीडियो के लिए परफेक्ट स्क्रिप्ट

Anil Rajak Updated: September 06, 2024 10:17 AM IST

किसी यूट्यूब वीडियो के सक्सेसफुल होने की वजह परफेक्ट स्क्रिप्ट होती है। क्योंकि अगर परफेक्ट स्क्रिप्ट नहीं होगी तो यह पक्का है कि वीडियो से व्यूअर को उबने में बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा। भले ही वीडियो में मौजूद कंटेंट उसमें देखने वाले ग्राफिक्स कितने भी शानदार क्यों ना हो। साथ ही जानना बहुत जरूरी है कि वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिखना कोई आसान काम नहीं होता है। एक अच्छी स्क्रिप्ट लिखने से ही यह पता चलेगा व्यूअर्स को वीडियो कितनी पसंद आ रही है। इसलिए चलिए आपको बताते है किसी भी वीडियो के लिए परफेक्ट स्क्रिप्ट कैसे लिखें।

इन स्ट्रेटजी को करें फॉलों

1. वीडियो का टॉपिक डिसाइड करें

पहले वीडियो का टॉपिक डिसाइड करें। आपको पता रहना चाहिए कि आप किस बारे में वीडियो बना रहे हैं। इसके साथ ही यह भी डिसाइड करें कि वीडियो किस प्रकार का होगा। जैसे, व्लॉग, ट्यूटोरियल, इंटरव्यू, या शॉर्ट फिल्म। वीडियो किसो बारे में होगी जानने ही आप अपनी स्क्रिप्ट उसी के अनुसार लिख पाएंगे।

2. टारगेट ऑडियंस

आप अपनी टारगेट ऑडियंस पर ध्यान दें। आपको पता होना चाहिए कि आप किस कैटिगरी के लिए कंटेंट बना रहे हैं। उनकी उम्र, इंटरेस्ट और लैंग्वज को ध्यान में रखें। इससे आपको सही टोन और शैली में लिखने में मदद मिलेगी।

3. वीडियो की लेंथ

वीडियो कितना लंबा रखना चाहते हैं? यह बात ध्यान में होनी चाहिए कि वीडियो को किस प्लैटफ़ॉर्म पर पब्लिश या अपलोडेड करनी है। अगर यू्ट्यूब और फेसबुक के लिए वीडियो शूट कर रहे हैं। तो यह पहले से जानने कि कोशिश करें कि वीडियो लेंथ छोटी रहेगी या फिर बड़ी । इसके आधार पर ही स्क्रिप्ट को लिखना चाहिए ।

4. स्क्रिप्ट में आम बोलचाल की भाषा

वीडियो का टारगेट चाहे जो भी हो, जिस भी प्रकार का वीडियो चुनें, व्यूअर्स को वीडियो आसानी से समझ आ जानी चाहिए। स्क्रिप्ट को ऐसे न लिखें जैसे कोई बडे विद्वान लेख लिखते हैं। स्क्रिप्ट में कठिन शब्दों का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया जाना चाहिए। बातचीत को नेचुरल और आम बोलचाल की भाषा में लिखें ताकि व्यू्अर्स आसानी से जुड़े रहे।

स्क्रिप्ट की शुरुआत - स्क्रिप्ट की शुरुआत में ललचाने वाला हुक तैयार करें। पहले कुछ सेकंड का ध्यान खींचने और उन्हें जुड़े रहने के लिए काफी जरूरी होते हैं। प्रॉब्लम के साथ शुरू किया जा सकता है। या फिर कोई सवाल पूछ कर।

स्क्रिप्ट का मिड पार्ट - वीडियो की स्क्रिप्ट में मिड वाले पार्ट पर ज्यादा ध्यान दें। इस वाले हिस्से में सबसे जरूरी जानकारी, घटनाएं, और सीन्स को ले।

स्क्रिप्ट की एंडिंग - स्क्रिप्ट की एंडिंग सही निष्कर्ष के साथ खत्म होनी चाहिए। कॉल टू एक्शन शामिल करें। जैसे सब्सक्राइब करना, कमेंट करना, या फिर सोशल मीडिया हैंडल पर फॉलो करना हो आदि।

स्क्रिप्ट के लिए अन्य टिप्स

1. सरल शब्दों का इस्तेमाल करें।

2. कम शब्दों में ज्यादा बात कहने की कोशिश करें।

3. एक स्क्रिप्ट में सभी फैक्ट का इस्तेमाल सही से करें व्यूअर को वीडियो ऑथेंटिक लगें।

4. वीडियो की लेंथ को ध्यान में रखते हुए स्क्रिप्ट लिखें।