यूट्यूब पर पहली वीडियो पब्लिश करने से पहलें जानें ये बातें

यूट्यूब एक फेमस स्ट्रीमिंग और पैसा कमाने का प्लेटफॉर्म है। लेकिन इसके लिए एक चैनल और अच्छा कंटेंट होना जरूरी है। बिना अच्छे कंटेंट के चैनल नहीं चल सकता। अगर आप पहली वीडियो बनाने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं, तो यहां कुछ मददगार टिप्स दिए गए हैं।

Anil Rajak Updated: September 04, 2024 1:38 PM IST

आज के समय में यूट्यूब सबसे ज्यादा फेमस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से है। वहीं आज के समय में यूट्यूब पैसा कमाने का सबसे शानदार प्लेटफॉर्म भी है। हालांकि इसके लिए यूट्यूब पर चैनल होना चाहिए। और उस पर डालने के लिए अच्छे कंटेंट का होना जरूरी है। क्योंकि बिना अच्छे कंटेंट के यूट्यूब चैनल चल ही नहीं चल सकता है। अगर आप यूट्यूब पर नए और अपने चैनल के लिए पहली वीडियो बनाने में दिक्कत आ रही हैं। तो चलिए आपको बताते है कुछ टिप्स के बारे में जिससे आपके सारे सवालों के जबाव आसानी से मिल जाएंगे।

इन टिप्स को करें फॉलो

1. अच्छे टॉपिक को चुनें

अपनी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने से पहले जरूरी है कि कोई अच्छा सा टॉपिक को चुनें। एक ऐसा टॉपिक चुने जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आए। साथ ही वह टॉपिक जो काफी अट्रैक्टिव सा हो। वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिखें। इससे वीडियो और भी शानदार बनेगा। अगर आपका वीडियो विजुअल हाइलाइट्स पर डिपेंड करता है, तो स्टोरीबोर्ड बनाएं।

2. अच्छे टूल्स का इस्तेमाल करें

वीडियो में अच्छे कंटेंट के अलावा, उसे बनाने के लिए अच्छा कैमरा और माइक्रोफोन का इस्तेमाल करें। जिससे वीडियो और ऑडियो की क्वालिटी शानदार हो। लाइटिंग पर ध्यान दें, ऐसी लाइटिंग का यूज करें जो वीडियो की क्वालिटी सुधारने में मदद करें। नेचुरल लाइट भी अच्छा ऑप्शन हो सकती है। लेकिन जरूरत पड़ने पर स्टूडियो की लाइटिंग का इस्तेमाल करें।

3. ऐसे वीडियो रिकॉर्डिंग करें

वीडियो रिकॉर्डिंग करने से पहले प्रैक्टिस करें ताकि बोलने में कॉन्फिडेंस आए। बार-बार टेक ले वीडियो के लिए जिससे सुधार होगा। वीडियो को अट्रैक्टिव बनाने के लिए बी-रोल फुटेज का यूज करें। ध्यान रहें कि वीडियो स्टेबल तरीके से रिकॉर्ड हो।

4. वीडियो हो ऐसे एडिटिंग

वीडियो शानदार बनेगा जब उसकी एडिटिंग अच्छे से होगी। इसलिए एडिटिंग पर फोकस होना चाहिए। उसमें मौजूद फालतू सीन्स को हटा दें। वीडियो में ट्रांजिशन और इफेक्ट्स का इस्तेमाल होना चाहिए। वीडियो और ऑडियो के बीच बैलेंस बना रहें। वीडियो एडिटिंग के लिए अच्छे सॉफ्टवेयर को चुनें जैसे अडोब प्रीमियर प्रो, फाइनल कट प्रो।

5. थंबनेल हो अट्रैक्टिव

यूट्यूब एक विज़ुअल सर्च इंजन है। थंबनेल पर ध्यान बेहद जरूरी है। ऐसा थंबनेल बनाएं जिसे देखकर ही व्यूअर्स के अंदर सस्पेंस पैदा हो जाएं। वीडियो पर क्लिक करने के लिए थंबनेल ही बहुत बड़ा रोल प्ले करता हैं। थबनेल में सिंपल टेक्सट का इस्तेमाल करें।

6. वीडियो को करें अपलोड

एक नए यूट्यूबर के लिए सबसे बड़ा टास्क अपनी पहली वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करना। इसलिए अपने वीडियो के टॉपिक से जुड़े सही कीवर्ड्स को ले। अगर कीवर्ड के बारे नॉलेज नहीं है तो उस पर अच्छी रिसर्च करें। वीडियो के डिस्क्रिप्शन लिखें। डिस्क्रिप्शन में सोशल मीडिया के लिंक जोड़े।

7. अपने कंटेंट को सोशल मीडिया पर क्रॉस-प्रमोट करें

एक बार जब आप अपना पहला यूट्यूब वीडियो अपलोड कर लेते हैं। तो इसे अपने अन्य सोशल मीडिया चैनलों पर क्रॉस-प्रमोट करें । पहले 48 घंटों में आपके वीडियो को मिलने वाले व्यू की संख्या एल्गोरिदम का एक स्ट्रांग मैसेज है। हर व्यू मायने रखता है। आप अपने वीडियो को अपनी वेबसाइट पर एम्बेड कर सकते हैं, इंस्टाग्राम स्टोरीज़, फेसबुक और ट्विटर पर टीजर पोस्ट कर सकते हैं।