जानिए यूट्यूब चैनल पर वेरिफिकेशन बैज कैसे मिलता है।

यूट्यूब चैनल का वेरिफिकेशन क्रिएटर्स के लिए खासकर उनके लिए भी जो इस प्लेटफ़ॉर्म पर पैसा कमाना या नाम बनाना चाहते हैं। वेरिफिकेशन का हार्ड प्रोसेस लग सकता है। इस आर्टिकल में वेरिफिकेशन पाने के लिए जरूरी स्टेप्स बताए गए हैं। जो आपके चैनल को ग्रे चेकमार्क दिलाने में मदद करेंगे।

Anil Rajak Updated: September 03, 2024 1:39 AM IST

कई क्रिएटर्स के लिए, अपने यूट्यूब चैनल का वेरिफिकेशन हो जाना बड़ी बात मानी जाती है।। सबसे जरूरी उन लोगों के लिए जो इस प्लेटफ़ॉर्म पर पैसा कमाना या अपना नाम बनाना चाहते हैं। वेरिफाइड होना एक बहुत ही हार्ड प्रोसेस लग सकता है। लेकिन ज्यादा मुश्किल भी नहीं है। इसलिए अगर आप अपने चैनल नाम के आगे ग्रे चेकमार्क पाना चाहते हैं। तो यह आर्टिकल आपकी काफी मदद करेगा।

समझें यूट्यूब वेरिफिकेशन बैज

वेरिफिकेशन बैज एक छोटा सा चेकमार्क होता है। जो आपके चैनल के नाम के आगे दिखाई देता है। अगर किसी चैनल पर यह बैज है। तो इसका मतलब है कि उसका मालिक कोई क्रिएटर, आर्टिस्ट,या कोई कंपनी हो सकती है।

इसकी जरूरत क्यों है

यह बैज ऑफिसियल चैनल को एक जैसे नाम वाले बाकि यूट्यूब चैनलों से अलग करने में हेल्प करता है। यह उन फेमस क्रिएटर्स के लिए एक बड़ा फायदा है। जो इस बात से परेशान हैं कि दूसरे यूट्यूब चैनल उनके जैसे नाम वाले हैं। अगर आप अपने चैनल को ग्रो करना चाहते हैं, तो यूट्यूब पर वेरिफिकेशन बैज होना ज़रूरी है। जैसा कि हमने बताया, चेकमार्क होने से लोगों को पता चलता है कि चैनल भरोसेमंद और लीगल है। चैनल की ये फीचर्स बहुत जरूरी है। खासकर अगर आपका टारगेट अपने अकाउंट से पैसे कमाना है।

यूट्यूब वेरिफेकेशन के लिए क्राइटेरिया

1. आपके चैनल पर कम से कम 100,000 सब्सक्राइबर होना जरूरी है।

2. आपका चैनल असली होना चाहिए और उसमें एक पूरा प्रोफ़ाइल होना चाहिए। जिसमें चैनल पर कवर फोटो, चैनल का डिस्क्रिप्शन और प्रोफाइल पिक्चर शामिल हों।

3. चैनल एक्टिव और आपके चैनल पर लगातार वीडियो अपलोड होते रहने चाहिए।

4. यूट्यूब गाइडलाइंस को फॉलो करता हो। जिसमें यूट्यूब की सभी कम्युनिटी गाइडलाइंस भी शामिल है।

वेरिफिकेशन बैज मिलने में समय

जब आप इस क्राइटेरिया में फिट बैठते है। फिर इसके बाद वेरिफिकेशन बैज के लिए अप्लाई कर सकते है। फिर अब आपको बस इंतज़ार करना होगा जब तक कि यूट्यूब आपके अकाउंट को वेरीफाई न कर दे। जिसमें कुछ हफ़्ते लग सकते हैं। यूट्यूब का कहना है, "हम आपकी पहचान को वेरीफाई करने में मदद करने के लिए अलग-अलग कारकों की जाँच करेंगे, जैसे कि आपके चैनल की उम्र।"