शुरूआती क्रिएटर के लिए यूट्यूब शॉर्ट्स आडियाज

यूट्यूब शॉर्ट्स फीचर तेजी से पॉपुलर हो रहा है और चैनल को आसानी से ग्रो करने में मदद करता है। यह कम प्रयास में अधिक व्यूज और सब्सक्राइबर्स पाने का एक अच्छा तरीका है। लेकिन लगातार कंटेंट बनाने के लिए नए और बेहतरीन आइडियाज लाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इस आर्टिकल में नए क्रिएटर्स के लिए यूट्यूब शॉर्ट्स आइडियाज दिए गए हैं।

Anil Rajak Updated: September 04, 2024 6:53 AM IST

सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम रील्स फीचर की पॉपुलैरिटी बढ़ने के बाद से अगर किसी और फीचर को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है। तो वह यूट्यूब के शॉर्ट्स फॉर्मेट वीडियो फीचर को मिली है। आज के समय में , यूट्यूब शॉर्ट्स किसी चैनल को आसानी से ग्रो कराने के लिए बेस्ट है। यूट्यूब शॉर्ट्स आपको कम से कम प्रयास में ज़्यादा व्यू और सब्सक्राइबर्स पाने में हेल्प करता हैं। जितना आप पूरे यूट्यूब की वीडियो में करते हैं। लेकिन यहां चैलेंज यह कि लगातार कंटेंट बनाने के लिए बेहतरीन आइडियाज के साथ आना है। इसलिए आइए आपको बताते है अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स बनाना चाहते और एक नए क्रिएटर के तौर पर आपको इसके लिए आडियाज नहीं आ रहे है।

यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए बेस्ट आडियाज

1. पहले और बाद का वीडियोज बनाएं

पहले और बाद के यूट्यूब शॉर्ट्स का आइडिया न केवल अट्रैक्टिव है। बल्कि आपको यह दिखाने में भी मदद करता है कि आपका प्रोड्क्ट कैसा रिजल्ट ला सकता है। इस आइडिया की खूबसूरती यह है कि आप इसे मल्टीपल फील्ड के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए शर्त यह कि आपको उस प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में ठीक से अच्छी नॉलेज होनी चाहिए ताकि आप ऑडियंस को सहीं से बता सके।

2. लाइफ हैक्स

यूट्यूब शॉर्ट्स पर ये आइडिया का ट्रेंडिंग रहता है। क्योंकि यह काफी यूजफुल और इंटरेस्टिंग माना जाता है। और लोगों को यह सब देखना काफी पसंद भी आता है। यू्ट्यूब पर इस आइडिया को अप्लाई करने के दो तरीके है। जो अपनाएं जा सकते है। आप किसी ऐसे लाइफ़ हैक पर रियक्शन दे सकते हैं। जो पहले से ही ट्रेंड कर रहा है। या आप किसी नए वीडियो में हैक्स का प्रयास करते हुए खुद को फ़िल्मा सकते हैं। दोनों में से कोई भी तरीका वायरल मोमेंट की ओर ले जा सकता है।

3. फन फैक्ट

फन फैक्ट्स के वीडियोज यूट्यूब शॉर्ट्स पर काफी अट्रैक्टिव हो सकते हैं। क्योंकि ये ऑडियंस को जानकारी और मनोरंजन का मिक्सअप देता हैं। आप छिपी हुई सच्चाईयों को उजागर करेंगे। जो जिज्ञासु ऑडियंस को अट्रैक्टिव लगती है। इसमें आप ऐसे अनसुनें फैक्ट्स के बारें में बात करें जो बहुत कम हो लोगों को पता होगें। और वह फैक्ट्स किसी भी फील्ड से हो सकते है। जैसे कि आप बता सकते है कि शहद अकेली ऐसी चीज है तो जो कभी खराब नहीं होता है।

4. कुकिंग रेसिपी

कुकिंग रेसिपी वीडियोज ट्रेंड करती रहती है। जहां पर आप 60 सेकंड के विडियों फटाफट खाना बनाकर देखा सकते है। इसके अलावा इसमें आप खानें से जुडे़ हैक्स या टिप्स दे सकते हो। जैसे कि आलू की सब्जी बनाने के लिए मसाले तैयार करने के टिप्स।

5. लाइफस्टाइल व्लॉग

ऑडियंस को आपके रोज की लाइफ में आप क्या करते है। इस पर लाइफस्टाइल 60 सेकंड का व्लॉग बना कर यूट्यूब शॉर्ट्स पर डाल सकते है। इस तरह के शॉर्ट्स के यूट्यूब पर खूब ट्रेंड करते है। जो ऑडियंस को बहुत पसंद भी आते है।