वीडियो का टॉपिक कैसे चुनें ? या वीडियो के टॉपिक को ऐसे चुनें !

वीडियो बनाने के लिए सब्जेक्ट चुनने में कई बातो का ध्यान रखना होता है, ताकि यह आपके ऑडियंस के इटंरेस्ट से मेल खाए. इन कुछ पॉइंट्स में जानिए आप अपने चैनल के लिए टॉपिक्स कैसे चुन सकते हैं.

Ekta Singh Updated: September 19, 2024 11:17 AM IST

वीडियो का टॉपिक चुनने के लिए सबसे पहले यह सोचना चाहिए कि आपकी ऑडियंस को किस तरीके का वीडियो देखना पसंद करते हैं. ऐसे टॉपिक चुनें जो लोगों की समस्याओं का हल दें, उनकी जानकारी बढ़ाएं, या उन्हें एंटरटेन करें. ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर भी वीडियो बना सकते हैं, ताकि ज्यादा लोग उसे देखें. अपने वीडियो के लिए ऐसा टॉपिक चुनें जो आपके ब्रांड या कंटेंट से मेल खाता हो और जिसमें आप खुद एक्सपर्ट महसूस करें. इसके अलावा, ऑडियंस से भी फीडबैक लेकर उनके पसंदीदा टॉपिक्स पर वीडियो बना सकते हैं.

वीडियो के टॉपिक को ऐसे चुनें

1. ऑडियंस choice: उन टॉपिक्स को चुनें जो आपके ऑडियंस के बीच पॉपुलर हैं . अपने फॉलोवर्स के एज, लोकेशन, लैंग्वेज और जेंडर को स्टडी करें और इस डाटा के आधार पर टॉपिक चुनें.

2. आपकी स्पेशालिटी: उन टॉपिक्स को चुनें जिसमें आपकी नॉलेज, एक्सपीरिएंस या अलग सोचने वाला नजरिया हो. इससे आप अच्छा और सबसे अलग कंटेंट बना सकते हैं. आपका अंदाज़ और कंटेंट ही आपके वीडियोज को वायरल करने में मदद करेगा.

3. वीडियो ट्रेंडिंग और एवरग्रीन- ट्रेंडिंग और एवरग्रीन टॉपिक्स के बीच एक बैलेंस बना कर चले, जैसे (नये इवेंट्स, वायरल ट्रेंड) और एवरग्रीन टोपिक्स जैसे (ऐसे कंटेंट जो हमेशा लोगों के काम आये).

4. वीडियो के लिए कीवर्ड रिसर्च: जिस टॉपिक्स पर आप वीडियो बना रहे हैं, उससे जुड़े कीवर्ड खोजने के लिए गूगल ट्रेंड्स और कीवर्ड जेनेरेटर जैसे कई टूल्स मिल जाएंगे. कीवर्ड आपके वीडियो की रीच और व्यूज बढ़ाने में काफी मददगार साबित होते हैं.

5. कंपटीशन एनालिसिस: सबसे पहले कुछ अलग टॉपिक देखें जो कि बाकी क्रिएटर्‌स कवर कर रहे हैं. फिर उसके बाद  अवसरों को समझे जहां आप एक अनोखा तरीका या कुछ नया कंटेंट लोगो को दिखा सकें.

6. कंटेंट फॉर्मेट: समझें कि आपके व्यूअर्स कौन से फॉर्मेट को पसंद करते हैं (ट्यूटोरियल, व्लॉग, रिव्यू, आदि) और उस फॉर्मेट में अच्छे से मेल खाने वाले टॉपिक को सेलेक्ट करें.

7. SEO: अपने टाइटल्स, डिस्क्रिप्शन, और टैग्स को ठीक तरह से कीवर्ड्स के साथ मिलता जुलता लिखें ताकि सर्च इंजन और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर खोजने में आसानी हो.

8. इंगेजमेंट पोटेंशियल: यह तय करें कि आपका सेलेक्ट किया टॉपिक आपके व्यूवर्स को कितना ज्यादा जोड़ सकता है. लोगों के बीच पॉपुलर इसुज पर वीडियो बनाएं और उन्हें वीडियो शेयर करने, लाइक करने और कमेंट करने के लिए बताए.

9. लांग-टर्म स्‍ट्रैटजी: अपने कंटेंट प्लान को इस तरह से बनाएं जो लोगों को आपके कंटेंट से लंबे समय तक जोड़े रख सके. जोभी इसुज पॉपुलर हैं, उनके शॉर्ट्स /रील्स बनायें और अपने मेन वीडियो का लिंक देकर अपने व्यूज बढ़ाएं.

10. व्यूवर्स से फीडबैक ले: अपने व्यूअर्स को जोड़ कर रखें, कमैंट्स, और मैट्रिक्स पर ध्यान रखें ताकि आप अपने वीडियो का सब्जेक्ट बेहतर तरह से चुन सकें. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप ऐसे टॉपिक को सेलेक्ट कर सकते हैं, जो आपके व्यूअर्स को पसंद आए.