इन स्टेप्स को फॉलो करके स्टार्ट करें व्लॉग बनाना
सोशल मीडिया पर कई तरह के कंटेंट क्रिएटर देखने को मिलते है। जिनमें से एक व्लांगिग वाले जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। लेकिन वहीं जो व्लॉग बनाना शुरू करना चाहते है। उन्हें बिल्कुल भी आइडिया नहीं होता है कि व्लॉगिंग कैसे की जा सकती है। और शुरूआत कैसे करें। इसलिए चलिए आपको बताते है कुछ ऐसे स्टेप्स व्लॉग के लिए। जिसकी मदद से आप व्लॉग स्टार्ट कर सकते है।
आज के टाइम में वीडियो कंटेंट क्रिएटर नए सुपरस्टार हैं। उन्हें व्यूज मिलते हैं। नाम और रेस्पेक्ट मिलती है। साथ ही इन्हें पैसा भी अच्छा मिलता है। वहीं वीडियो कंटेंट क्रिएटर कई तरह के देखने को मिलते है। जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग तरह का कंटेंट बनाते है। जिनमें से एक है व्लॉगिंग। जो लोगों के बीच काफी फेमस हैं। लेकिन वहीं बहुत से लोग जो व्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं। उन्हें बिल्कुल भी आइडिया नहीं होता है कि व्लॉगिंग कैसे की जा सकती हैं। और शुरूआत कैसे करें। इसलिए चलिए आपको बताते है कुछ ऐसे स्टेप्स। जिसकी मदद से आप व्लॉग स्टार्ट कर सकते है।
पहले समझें व्लॉग किसे कहते है।
व्लॉग एक वीडियो फॉर्मेट है। जिसमें टेक्स्ट के बजाय वीडियो का इस्तेमाल किया जाता है। व्लॉग में आप अपनी लाइफस्टाइल, ट्रेवलिंग, आइडिया, हॉबी या किसी भी चीज़ के बारे में वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं।
इन स्टेप्स को करें फॉलो
1. अपनी niche और ऑडियंस चुनें
व्लॉगर बनने में आपका पहला स्टेप यह पहचानना है कि आप किस बारे में कंटेंट बनाएंगे और आप इसे किसके साथ शेयर करेंगे। अपना niche सर्च के लिए, आपको कहीं और जानें की जरूरत नहीं है। जिसमें में भी आप इंटरेस्ट रखते है। वहां से शुरूआत कर सकते है। एक बार जब आप अपनी niche चुन लेते हैं। फिर इस बारे में सोचें कि इसे कौन पसंद करेगा - या इससे भी बेहतर, कौन पहले से ही कंटेंट पसंद कर रहा है। सोशल मीडिया ग्रुप, हैशटैग और कॉम्पिटिशन वीडियोज को चेक करें। कि कौन आपके टॉपिक के बारे में और कैसे बात कर रहा है, फिर उस प्रकार की ऑडियंस लिए अपना कंटेंट तैयार करें।
2. अपने कॉम्पेटिटर पहचानें
अब जब आप जानते हैं कि आप किस बारे में और किससे बात करना चाहते हैं। तो अब समय है रिसर्च करने का। ऐसे दूसरे व्लॉगर्स को ढूंढे जो आपके जैसे टॉपिक पर पहले से व्लॉगिंग करते आ रहे है। यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है, कि आपके कॉम्पेटिटर कौन है। जैसे कि इन बातों पर ज्यादा फोकस करें। कॉम्पेटिटर के व्लॉगिंग चैनल को रिव्यू करें। उनके सब्सक्राइबर कितने है। व्लॉगर्स किस फॉर्मेट और स्टाइल्स का इस्तेमाल करते हैं - जैसे, कहानी या फिर शॉर्ट्स। उनके कंटेंट की क्वालिटी क्या रहती है।
3. इक्विपमेंट पर ध्यान दें
आपका व्लॉगिंग सेटअप फैंसी होना ज़रूरी नहीं है। लेकिन इसकी क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। कम से कम, आपको एक अच्छे कैमरा स्मार्टफोन, माइक्रोफोन और एडिटिंग सॉफ़्टवेयर की जरूरत होगी। लेकिन इन सब पर आपको अपना व्लॉग शुरू करने के लिए बहुत ज़्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि सारा काम सिर्फ एक स्मार्टफोन के कैमरे से ही कर सकते हो। अगर आप इसे एक स्टेप आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो HD वीडियो, ट्राइपॉड और बाहरी USB माइक के साथ हाई क्वालिटी वाला कैमरा लें।
4. व्लॉग को करें प्रमोट
अब जब आपका व्लॉग तैयार हो गया है। तो आप चाहते हैं कि आपके कंटेंट पर लोगों का ध्यान जाए। व्लॉग की ग्रोथ के लिए SEO और सोशल मीडिया जैसी स्ट्रेजी की जरूरत पड़ती है। अपने व्लॉग चैनल को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करें। अट्रैक्टिव कैप्शन का इस्तेमाल करें और जब आपके ऑडियंस कमेंट करें तो उनके साथ बातचीत करें।