इन आसान तरीकों से यूट्यूब वीडियोज प्रमोट करें

आजकल यूट्यूब पर लगातार नए वीडियो अपलोड होते हैं, जिससे कॉम्पिटशन बढ़ गया है। केवल अच्छा कंटेंट बनाना काफी नहीं है; उसे सही तरीके से प्रमोट करना भी जरूरी है। कई क्रिएटर्स सोशल मीडिया पर वीडियो लिंक शेयर करके इसे प्रमोशन मान लेते हैं, जो गलत है। सही तरीके से प्रमोट करने के लिए कुछ स्ट्रेजी अपनानी होंगी। इस आर्टिकल में, यूट्यूब वीडियो प्रमोशन के लिए ऐसी ही कुछ स्ट्रेटजी बताई गई हैं, जिनसे आपके चैनल पर ग्रोथ देखने को मिलेगी।

Anil Rajak Updated: August 28, 2024 1:28 AM IST

यूट्यूब पर हर टाइम नए वीडियोज अपलोड होते रहते है। जो काफी ज्यादा कंटेंट है। जिससे मुकाबला करना मुश्किल भी है। लेकिन अपने यूट्यूब चैनल को आगे बढ़ाने के लिए सिर्फ बढ़िया कंटेंट बनाना ही काफी नहीं है। बल्कि उस कंटेंट को लोगों तक पहुंचाना भी जरूरी है। वहीं कुछ यूट्यूब क्रिएटर यूट्यूब वीडियो का प्रमोट करते टाइम यह गलती करते हैं। अपने वीडियो के लिंक को अपने सोशल मीडिया हैंडलों को शेयर कर देते हैं। और उन्हें लगता है अब हमारा काम खत्म हो गया है। जो बिल्कुल भी सही तरीका नहीं है अपने यूट्यूब वीडियो को प्रमोट करने का। इसलिए इस आर्टिकल में, हम आपको ऐसी कुछ स्ट्रेजी बताएंगे। अपनी यूट्यूब विडियोज को प्रमोट करने की। जिनकी मदद से आपके यूट्यूब वीडियोज पर खूब ग्रोथ देखने को मिलेगी।

इन स्ट्रेजी को करें फॉलो

1. सर्च के लिए वीडियोज को आप्टमाइज करें

यूट्यूब पर कई वीडियोज मौजूद हैं। और आप चाहते हैं कि आपका वीडियो तेजी से व्यूअर की सर्च लिस्ट में पहुंचे। ऐसा करने के लिए, आपको अपने वीडियो को सर्च के लिए वीडियोज को आप्टमाइज करना होगा। सर्च के लिए वीडियोज को आप्टमाइज करने का मतलब है कि आप अपने वीडियो को इस तरह से तैयार करते हैं कि जब कोई व्यूअर यूट्यूब पर कुछ खास सर्च करें। तो आपका वीडियो सबसे ऊपर दिखने लग जाए। इसके लिए करना यह होगा कि अपने यूट्यूब वीडियो के लिए सही कीवर्ड चुनें और उन्हें वीडियो के टाइटल में जोड़ें। वीडियो के डिस्क्रिप्शन को पूरा लेखे। वीडियोज के चैप्टर बनाएं टाइटल के साथ।

2. अपने यूट्यूब वीडियो का क्रॉस-प्रमोशन करें

एक बार जब आप अपना यूट्यूब वीडियो अपलोड कर देते हैं। तो आपका काम खत्म नहीं होता है। आपको अपने यूट्यूब वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी प्रमोट करना चाहिए। क्या करें - उन सोशल मीडिया अकाउंट को पकड़े जिस पर आपकी सबसे ज्यादा ऑडियंस एक्टिव रहती है। फिर उस प्लेटफॉर्म पर वीडियो को क्रॉस-प्रमोशन करें। किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी वीडियो के हुक पार्ट वाले को शेयर करें। फिर आखिर में पूरा वीडियो देखने के लिए लिंक जोड़े और क्लिक करने का निर्देश दें।

3. वीडियो प्लेलिस्ट बनाएं

जब आप अपने सभी वीडियोज की प्लेलिस्ट बनाकर उन्हे ऑर्गनाइज्ड तरीके से रखते होते हैं। तो इससे आपके वीडियोज का का वॉच टाइम बढ़ जाता है। जब आपके वीडियो का वॉच टाइम बढ़ता है। तो यूट्यूब के एल्गोरिदम को यह मैसेज जाता है कि आपका कंटेंट यूट्यूब लोगों को देखने के लिए रिकमेंड करता है।

4. यूट्यूब वीडियोज सीरीज बनाएं

अपने वीडियो को प्लेलिस्ट में कैटगराइज करना आपके वीडियोज के वॉट टाइम बढ़ाने का एक ही तरीका नहीं है। आप एक कस्टमाइज़्ड वीडियो सीरीज बना सकते हैं। इन वीडियो सीरीज के जरिए, आप एक स्पेशल टॉपिक चुन सकते हैं। उसे मल्टीपल सब- टॉपिक में अलग-अलग करके ऐसे वीडियो बना सकते हैं। जिनमें आपकी ऑडियंस का इंटरेस्ट हो। इस तरह, आपकी ऑडियंस बिना किसी हिचकिचाहट के सीरीज के अगले वीडियो पर क्लिक (और उसे देखने) के लिए मजबूर होंगे।