अपने स्मार्टफोन से कैसे बनाएं शानदार 'Short video'
सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो को बनाने के कुछ स्टेप्स हैं, अगर इन्हें फॉलो करेंगे तो वीडियो पर लाइक और कमेंट धड़ाधड़ आएंगे. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने सोशल मीडिया हैंडल /चैनल की रीच और फॉलोवर बेस बढ़ा सकते हैं.
सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो को बनाने के कुछ स्टेप्स हैं, शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए यह टिप्स फॉलो करके बनाएं अपने वीडियो को वायरल अगर इन्हें फॉलो करेंगे तो वीडियो पर लाइक और कमेंट धड़ाधड़ आएंगे. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने सोशल मीडिया हैंडल /चैनल की रीच और फॉलोवर बेस बढ़ा सकते हैं, और वह दिन दूर नहीं होगा जब आपकी भी रील्स /शॉर्ट वीडियो वायरल हो रहे होंगे.
सोशल मीडिया पर 'Short video' को बनाने के इन स्टेप्स को जरूर फॉलो करे
1. डिसाइड गोल: सेट करें कि आप वीडियो से क्या हासिल करना चाहते हैं (Example- ब्रांड अवेयरनेस, किसी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक लाना या अपने ऑडियंस को एजुकेट करना आदि ).
2. सही प्लेटफार्म चुनें : अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो की लंबाई, सीमा और ऑडियंस की संख्या अलग-अलग होती है. यह तय करें कि आप क्या मैसेज देना चाहते हैं और वीडियो की लंबाई कितनी होगी (Example- Instagram, YouTube Shorts).
3. कंटेंट प्लान: अपने वीडियो के लिए एक क्लियर मैसेज या स्टोरी का फ्रेमवर्क तैयार करें. ब्यूवर्स के इंटरेस्ट को बनाए रखने के लिए इसे शॉर्ट्रखें और किसी एक टॉपिक पर फोकस करें.
4. स्क्रिप्ट या आउट्लाइन्: अपने वीडियो की मेन थीम को ध्यान में रखते हुए स्क्रिप्ट लिखें और सब्जेक्ट को हाईलाइट करें. इसे क्लियर बनाए रखने में मदद मिलती है और यह तय होता है, कि आप अपना मैसेज सही ढंग से ऑडियंस तक पहुंचा सके. वीडियो के पहले कुछ सेकंड में एक हुक रखें ताकि ऑडियंस का ध्यान खींच सके.
5. वीडियो छोटा और सरल रखें: सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के आधार पर 15-60 सेकंड का वीडियो बनाएं. छोटे वीडियो अधिकतर बेहतर परफॉर्म करते हैं.
6. Subtitles जोड़ें : बिना आवाज़ (म्यूट करके वीडियो देखना) के देखने वाले दर्शकों के लिए सबटाइटल का इस्तेमाल करने से वीडियो व्यूज तो बढ़ेंगे ही साथ ही आप बेहतर तरह से अपना मैसेज अपने फॉलोवर्स तक पहुंचा सकेंगे.
7. कॉल टू एक्शन (CTA): ऑडियंस से आप क्या करवाना चाहते हैं, यह क्लियर रखें. ऑडियंस को लाइक, कमेंट और शेयर करने के लिए प्रोत्साहित करें. यदि आप users को किसी वेबसाइट पर ले जाना चाहते हैं, या किसी कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करवाना चाहते हैं, तो अपने वीडियो में बताएं और कैप्शन में लिंक डालें.
8. अपने ऑडियंस से जुड़ें: कमैंट्स का जवाब दें और ऑडियंस के साथ संवाद करें ताकि आप अपनी कम्युनिटी बना सकें. यह कम्युनिटी आपके व्यूज और प्लेटफॉर्म ग्रोथ में अहम भूमिका निभाती है.
9. परफॉरमेंस ट्रैक करें: व्यूज, लाइक, शेयर और कमैंट्स जैसे मैट्रिक्स को ट्रैक करें ताकि समझ सकें कि आपके ऑडियंस को कैसी कंटेंट अधिक पसंद आती है और उसी आधार पर अपना कंटेंट रोडमैप बनायें.