ऐसे मिलेंगे यूट्यूब वीडियो पर आसानी से 1 हजार व्यूज

नए क्रिएटर्स के लिए यूट्यूब पर वीडियोज़ पर व्यूज लाना चैंलेजिंग हो सकता है। लेकिन सही प्लेनिंग और धैर्य के साथ 1 हजार व्यूज हासिल करना संभव है।

Anil Rajak Updated: September 04, 2024 12:39 PM IST

एक नए क्रिएटर के लिए यूट्यूब पर वीडियोज पर 1 हजार व्यूज लाना आसान नहीं होता है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ देखा जाएं तो यह कोई बहुत बड़ा टास्क भी नहीं लगता है। क्योंकि आज के समय में 1 हजार व्यूज लाना कोई बड़ी बात नहीं रह गई है। यूट्यूब पर एक वायरल वीडियो से लोग मिलियन्स में व्यूज छाप लेते है। लेकिन डरें नहीं, सही स्ट्रेटजी और थोडे सयमं के साथ, आप यूट्यूब पर 1 हजार के अपने टारगेट को हासिल कर सकते है। चलिए आपको बताते है कुछ शानदार के स्ट्र्रेटजी के बारें में।

इन स्ट्रेटजी को करें फॉलो

1. ट्रेंडिग टॉपिक पर बनाए वीडियोज

इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है कि अगर आपने यूट्यूब चैनल बनाया है या बनाने के प्रोसेस में हैं, तो आपने पहले ही डिसाइड कर लिया होगा कि आपका कंटेंट किस Niche पर होगा। लेकिन अगर आप सच में व्यूज बढ़ाना चाहते हैं। तो आपको यह सोचना होगा कि आपके फील्ड में अभी क्या ट्रेंड कर रहा है। ऐसा करने से जिस भी ऑडियंस को आप टारगेट कर रहे थे। वह आपकी वीडियो देखने में फिर ज्यादा इंटरेस्ट लेंगे।

2. पहले 30 सेकंड में अपने व्यूअर को अट्रैक्ट करें

किसी भी वीडियो के पहले 30 सेकेंड बहुत जरूरी होते है। इसलिए पहले 30 सेकेंड में ऐसा कुछ डाले जिससे व्यूअर के अंदर वीडियो को देखने की इच्छा बढ़ जाए। ध्यान दें कि बस अपने हुक से बहुत ज़्यादा दूर न जाएं और इसे बहुत लंबा न बनाएं। क्योंकि फिर यह बोरिंग हो जाएगा।

3. अट्रैक्टिव थंबनेल बनाएं

वीडियो पर व्यूज लानें में थंबनेल एक बड़ा रोल प्ले करता है। इसलिए अट्रैक्टिव थंबनेल का होना बेहद ही जरूरी है। अट्रैक्टिव थंबनेल व्यूअर का ध्यान खींचता है। और उन्हें आपके वीडियो पर क्लिक करने के लिए मजबूर करता है। जिससे वीडियो व्यूज मिलने में आसानी होती है।

4. SEO को समझें और सही यूज करें

वीडियो का SEO करें। वीडियो के टाइटल में सिर्फ उन्हीं कीवर्ड्स का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपके वीडियो के Niche और कंटेंट को सटीक तरीके से बताने की कोशिश करें। सहीं SEO वीडियो की रैंकिंग डिसाइड करेगा। जिससे वीडियो पर आसानी से व्यूज मिल जाएंगे।

5. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स का यूज करें

वीडियो पर 1 हजार व्यूज के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करें। बस करना यह है कि अपने यूट्यूब वीडियो को सोशल मीडिया हैडंल पर शेयर करें। इसके साथ ही वीडियो के लिंक के साथ सहीं कैप्शन लिखें ताकि व्यूअर को वीडियो पर क्लिक करने के लिए मोटिवेट किया जा सके।