अपने ब्रांड के लिए सही यूट्यूब इन्फ्लुएंसर कैसे ढूंढे़
यूट्यूब इन्फ्लुएंसर्स आपके ब्रांड, प्रोडक्ट या सर्विस को प्रभावी ढंग से प्रचारित कर सकते हैं, लेकिन सही इन्फ्लुएंसर ढूंढना चैलेंजिंग है। सही यूट्यूब इन्फ्लुएंसर को चुनना। आपकी ऑडियंस और ब्रांड के गोल के साथ मेल खाने पर निर्भर करता है।
आज के समय में यूट्यूब आपके ब्रांड, प्रोड्क्ट और सर्विस को लोगों तक पहुचानें का सबसे फेमस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म में से एक है। जो काम यूट्यूब इन्फ्लुएंसर आसानी से कर देतें हैं। क्योंकि इन इन्फ्लुएंसर की ऑडियंस काफी जुड़ी हुई होती हैं। लेकिन, सही यूट्यूब इन्फ्लुएंसर लोगों को ढूंढ़ना चैलेंजिंग हो सकता है। क्योंकि यूट्यूब पर लाखों इन्फ्लुएंसर लोग हैं, तो आप कैसे जान सकते हैं कि वे आपके ब्रांड के लिए सही हैं या नहीं। इसलिए चलिए आपको बताते है कैसे आप अपने ब्रांड के लिए सही यूट्यूब इन्फ्लुएंसर को ढूढ़ सकते हैं।
इन टिप्स को करें फॉलो
1. आपके ब्रांड का गोल
पहले यह जरूर जानें कि आप इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग से क्या हासिल करना चाहते हैं। जैसे ब्रांड की जागरूकता, प्रोडक्ट की सेल को बढ़ाना हो सकता हैं। इसके अलावा कि आप किस ऑडियंस को टारगेट करना चाहते हैं। वह फिटनेस, लाइफस्टाइल या ट्रैवलिंग वाली ऑडियंस भी हो सकती हैं।
2. यूट्यूब इनफ्लुएंसर को ढूंढ़े
ऐसे यूट्यूब इनफ्लुएंसर को ढूंढ़े। जो हाई क्वालिटी कंटेंट बनाते हों, और उनके ऑडियंस के साथ मजबूत जुड़ाव हो। इनफ्लुएंसर मार्केटिंग टूल्स और सर्च इंजन का यूज करके भी इनफ्लुएंसर लोगों को ढूढ़ सकते हैं। इसके साथ ही ऐसे इन्फ्लुएंसर्स चुनें जिनके कंटेंट का आपके ब्रांड के साथ मेल खाता हो। उनका कंटेंट आपकी ब्रांड की कैटेगरी में आना चाहिए (जैसे, फैशन, टेक, फिटनेस)।
3. इन्फ्लुएंसर के परफॉर्मेंस को चेक करें
यूट्यूब इनफ्लुएंसर के टोटल व्यूज और सब्सक्राइबर्स नंबर अच्छे हो सकते हैं। लेकिन सिर्फ इन पर निर्भर नहीं रहना चाहिए हें। उनके कंटेंट का रिव्यू करें। जानें कि इन्फ्लुएंसर ने अन्य ब्रांडों के साथ कैसे काम किया है। और उनका रिजल्ट क्या निकला रहा हैं। ऑडियंस की एंगेजमेंट रेट (लाइक, कमेंट्स, शेयर) का एनालिसिस करें। इन्फ्लुएंसर की ऑडियंस कितनी एक्टिव और जुड़ी हुई है।
4. प्रोफेशनल्स से करें बात
अगर हो सके तो इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के स्पेशलिस्ट । एजेंसियों से सलाह लें जो सही यूट्यूब इन्फ्लुएंसर की पहचान में मदद कर सकते हैं।