शॉर्ट वीडियो एडिटिंग के जादू से बनाएं वायरल वीडियो: बिगनर्स के लिए गाइड

अगर आप भी चाहते हैं की आपके शॉर्ट वीडियो वायरल हो तो कुछ खास बातों को ध्यान में रखते हुए हम वीडियो को एडिट करेगें। जल्दी से हमारे पेज को फॉलो करें.

Ekta Singh Updated: September 04, 2024 9:44 AM IST

अगर आप एक शॉर्ट वीडियो क्रिएटर हैं या फिर शॉर्ट वीडियो अपलोड करते हैं और आप यूट्यूब पर बिगनर हो और आप को समझ नहीं आ रहा है, तो एसे मे आज आप को बतायेगे कि शॉर्ट वीडियो एडिट करने के लिए कई ऐसे स्टेप्स हैं, कुछ खास बातों को ध्यान में रखते हुए हम वीडियो को एडिट करेंगे. अगर आप भी चाहते हैं, की आपके शॉर्ट वीडियो वायरल हो तो जल्दी से हमारे पेज को फॉलो करें.

इन टिप्स को फॉलो करें

· Select एडिटिंग ऐप- आपको बाजार में कई तरह के एडिटिंग ऐप मील जाएँगे जैसे- काइन मास्टर, लूमा फैसन, फिल्मोरा जैसे कई ऐप मील जाएँगे, इस ऐप के जरिए आप आसानी से वीडियो एडिट कर सकते हैं.

· स्मार्ट फोन से एडिटींग- सबसे पहले तो आप अपने रिकॉर्ड हुए विडीयो के क्लिप्स को अपने सेलेक्ट किए हुए ऐप पर उसको एक साथ करे जैसे- ऑडियो फाइल, ग्राफ़िक्स, और कोई एलिमेंट जो आप को लगे की इस वीडियो में ऐड हो सकती हैं, ताकि आप वीडियो को आसानी से ऐड कर सकें.

· ट्रिमिंग और कटिंग- सबसे पहले तो हमें ये देखना होगा की रिकॉर्ड किए हुए वीडियो में कौन से क्लिप्स काम के नहीं है उसको ट्रिम और कट करना होगा ताकि आप अपने वीडियो को अच्छे से एडिट कर सक.

· वीडियो में ट्रांजीशन- यही सोच रहे होंगे की अब वीडियो में ट्रांजीशन कैसें करे, तो सबसे पहले मैं आपको बता दूँ कि ये ट्रांजीशन वीडियो क्या होता है- ( फिल्म एडीटर एक इमेज/वीडियो को एक वीडियो क्लिप से दूसरे वीडियो क्लिप में कैसे ले जाते हैं). अगर आप अपने वीडियो में ट्रांजीशन कर रहे हैं तो आप का वीडियो कुछ अलग और नया दिखेगा.

· टेक्स्ट, इफेक्ट्स और म्यूजिक ऐड करे- आज-कल के व्यूवर्स म्यूट करके वीडियो देखना पसंद करते हैं, अगर आप वीडियो में टेक्स्ट ऐड करेंगे तो व्यूवर्स को आपके वीडियो को समझने में आसानी होगी। वीडियो को इंटरेस्टिंग बनाना है, तो आप वीडियो में इफेक्ट्स और म्यूजिक ऐड करे इससे आपको वीडियो कुछ अलग और जिससे व्यूवर्स आपके वीडियो को देखना पसंद करेंगे.

. स्पीड और वॉल्यूम पे ध्यान रखें- वीडियो एडिट करते समय काफी बार ऐसा होता है कि वीडियो रिकॉर्ड अच्छे से नहीं हुए हैं और फिर हमें एडिट करते समय बहुत दिक्कत होती है.