यूट्यूब पर तेजी से ग्रो होने का बेस्ट ऑर्गेनिक तरीका, फॉलो करें ये स्ट्रेजी
यूट्यूब पर ग्रोथ पाना चैंलेजिंग है। खासकर ऑर्गेनिक तरीकों से। बढ़ते कॉम्पिटिशन के बीच, पेड प्रमोशन के अलावा ऑर्गेनिक स्ट्रेटेजी का भी महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। आइए, जानते हैं कुछ ऑर्गेनिक स्ट्रेटेजी, जिनसे आप यूट्यूब पर तेजी से ग्रोथ हासिल कर सकते हैं।
यूट्यूब पर अपने चैनल को ग्रो करना या इस प्लेटफॉर्म पर सक्सेसफुल होना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन वहीं नामुमकिन भी नहीं है। क्योंकि यूट्यूब पर तेजी से कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है। ऐसे में यहां पर अलग दिखना और ग्रोथ हासिल करना एक कठिन लड़ाई की तरह लग सकता है। जहां पर पेड के माध्यम से ही इस प्लेटफॉर्म पर तेजी से ग्रोथ मिल सकती है। लेकिन दूसरे तरीके से भी ग्रो किया जा सकता है। वह ऑर्गेनिक ग्रोथ जो इतना आसान नहीं है। इसलिए चलिए आपको बताते है कुछ ऑर्गेनिक स्ट्रेजी जिससे आप यू्ट्यूब तेजी से ग्रो कर सकते है।
इन स्ट्रेजी को करें फॉलो
1. यूट्यूब एल्गोरिदम को समझें
यूट्यूब एल्गोरिदम एक पावरफुल गेटकीपर है। जो यह डिसाइड करता है कि ऑडियंस को कौन से वीडियो रिकमेंडेशन करने है। किसी भी यूट्यूबर के लिए इसके कंपोनेंट्स को समझना ज़रूरी है। जो यूट्यूबर ऑर्गेनिक रूप से आगे बढ़ना चाहते है। यूट्यूब एल्गोरिदम तीन बडे फैक्टर पर काम करता है। वॉच टाइम जिसमें कि यूजर्स कौनसी वीडियो को ज्यादा देख रहे या पसंद कर रहे है। क्लिक-थ्रू-रेट पर। यूजर्स का कनेक्शन कि लाइक, कमेंट, शेयर करना।
2. वीडियो की लेंथ
वीडियो को क्रिएट करते समय ध्यान देना चाहिए कि इसकी लेंथ क्या रखनी है। यूट्यूब शॉर्ट्स बहुत फेमस हैं। और लोगों का ध्यान खींचने और रिकमेंडेशन या प्रोड्क्ट रिव्यू जैसे कनेक्शन को बढ़ाने के लिए बहुत अच्छे हैं। लेकिन वे पैसा जनरेट करने के लिए बहुत अच्छे नहीं हैं। लॉन्ग वीडियो पर ही एड्स आती है। यही कारण है कि बहुत सारे यूट्यूब वीडियो 10 मिनट और उससे अधिक लंबे होते हैं। अगर आपके पास पहले से ही ऐसे वीडियो हैं। जो यू्ट्यूब पर अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं। तो उन वीजियोज की लेंथ देखें और जाने कि कौनसे लेंथ की वीडियो बेहतर काम कर रही है।
3. ऑडियंस से करें इंगेज करें
यूट्यूब पर ग्रो होने के लिए सिर्फ अच्छा कंटेंट बनाना ही काफी नहीं है। आपको अपनी ऑडियंस से जुड़ना भी बहुत जरूरी है। जब ऑडियंस से जुड़ते हैं। तो वे आपके चैनल से अधिक जुड़ाव महसूस करते हैं। और आपके वीडियो को बार-बार देखने के लिए आते है। इसमें आपको उनके कमेंट का जबाव देना है। उसने पोल के जरिए वीडिया का फीडबैक ले सकते है।
4. बेहतरीन थंबनेल क्रिएट करें
यह एक छोटी सी बात लग सकती है। लेकिन थंबनेल का बहुत बड़ा प्रभाव डालता हैं। यूट्यूब अपने साइडबार में थंबनेल के माध्यम से बाकि वीडियोज का एडवरटाइजिंग करता है। यूट्यूब सर्च के लिए भी यही बात लागू होती है। अट्रैक्टिव टाइटल और अट्रैक्टिव थंबनेल वाले वीडियोज को हाई रैंक मिलती है। भले ही कंटेंट ज्यादा बेहतर नहीं हो।
5. अपने फेस का इस्तेमाल करें
यूट्यूब पर वीडियो बनाते समय अपना चेहरा दिखाना आपके चैनल को एक पर्सनल टच देने का एक शानदार तरीका है। इससे आपके व्यूअर के साथ एक स्टॉग रिलेशन बनते है। यह बेस्ट उनके लिए है। जो कंटेंट क्रिएटर फिटनेस, लाइफस्टाइल पर कंटेंट बनाना पसंद करते है। आपका चेहरा व्यूअर्स का ध्यान अट्रैक्ट करने में मदद कर सकता है। साथ ही आपका फेस आपके चैनल की पहचान बन जाता है।