Top 5 Niche आइडियाज जिन पर स्टूडेंट Youtube पर वीडियोज बना सकते हैं
1. एजुकेशनल वीडियोज, अगर आप किसी सब्जेक्ट में माहिर है तो उस टॉपिक्स पर वीडियोज बनाएं। जैसे कि मैथ्स, आर्ट्स, साइंस या फिर करेंट अफेयर्स पर वीडियोज बनाएं।
एजुकेशनल कंटेंट से आपको यूट्यूब पर अच्छे व्यूज और आपको छात्रों की एक बड़ी ऑडियंस मिल सकती है।
2. स्टडी व्लॉग्स जो यूट्यूब पर काफी फेमस और लोगों को खूब पसंद आते है। खासकर उन स्टूडेंट्स के लिए जिन्हें मोटिवेशन की जरूरत पड़ती है।
अपनी स्टडी का रूटीन, नोट्स बनाने के तरीके, गुड टाइम मैनेजमेंट टिप्स और एग्जाम प्रिपरेशन की वीडियोज बना सकते हैं।
3. बजट फ्रेंडली लाइफस्टाइल पर वीडियोज बना सकते हैं। स्टूडेंट्स के लिए अपने पैसे का बजट का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। आप बजट में खाने, कम पैसे में अपने जरूरत का सामान कैसें लें।
इसके साथ ही अपने बाकि खर्चों को मैनेज कैसे करें। इससे स्टूडेंट्स को कम बजट में बेहतर तरीके से जीने में मदद मिलेंगी।
4. यूट्यूब टेक गैजेट्स और ऐप रिव्यू वीडियोज बनाएं। स्टूडेंट्स की स्टडी में काम आने वाले टेक गैजेट्स जैसे लैपटॉप, टैबलेट, या स्मार्टफोन और एजुकेशनल ऐप्स का रिव्यू करें।
इसके साथ आप भी उन्हें बता सकते हैं, कौन-से गैजेट्स और ऐप्स स्टडी के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं।
5. स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए मोटिवेशन वीडियोज बनाएं। जिसमें स्टडी के स्ट्रेस से बचने के लिए टिप्स दें सकते है।
मेंटल हेल्थ से जुड़ी जानकारी देने वाले वीडियोड भी स्टूडेंट्स के लिए बहुत मददगार साबित हो सकते है। जो उनके लिए काफी जरूरी हैं।
Thanks For Reading!
Top 8 स्ट्रेटेजी social media पर तेजी से बढे़गी Audience Engagement
Find Out More