Top 7 ways अपने ब्रांड के लिए ढूंढे right YouTube influencer

27 Sep,2024

Anil Rajak

1. अपने ब्रांड का टार्गेट जानें कि इसके लिए आप क्या हासिल करना चाहते हैं। और यूट्यूब इन्फ्लुएंसर कैसे आपके ब्रांड की हेल्प कर सकता हैं।

2. इन्फ्लुएंसर के वीडियो की क्वालिटी देखें। वह किस तरह से कंटेंट को बनाता है। लोग उसके कंटेंट कितना पसंद करते हैं।

3. ऐसा इन्फ्लुएंसर ढूंढ़े जो आपके ब्रांड की कैटेगरी या इंडस्ट्री से जुड़े हो। अगर आप फिटनेस प्रोड्क्टस बेच रहे हैं, तो फिर फिटनेस इन्फ्लुएंसर के साथ काम करें।

4. इन्फ्लुएंसर का एंगेजमेंट रेट को देखें। ये देखें कि उनकी वीडियोज पर कितने लाइक्स, कमेंट्स लोग किस तरह का इंट्रेक्शन करते हैं।

5. यूट्यूब इन्फ्लुएंसर के लास्ट कोलैबोरेशन का रिव्यू करें। इससे आपको यह पता लग जाएगा कि वह आपके ब्रांड के लिए सही रहेगा या नहीं।

6. ध्यान दें कि आपका जो बजट है वह इन्फ्लुएंसर आपकी मार्केटिंग बजट में फिट बैठता हैं या नहीं। क्योंकि कई यू्ट्यूब इन्फ्लुएंसर लाखों में चार्ज करते हैं।

7. लॉन्ग-टर्म कोलैबोरेशन पर सोचें। इससे इन्फ्लुएंसर के फॉलोअर्स आपके ब्रांड के साथ बेहतर ढंग से जुड़ पाएंगे और आपकी ब्रांड रिकॉल भी मजबूत होगी।

Thanks For Reading!

Top 5 Niche आइडियाज जिन पर स्टूडेंट Youtube पर वीडियोज बना सकते हैं

Find Out More