Top10 tips जिससे YouTube Shorts होंगे वायरल

27 Sep,2024

Anil Rajak

1. शॉर्ट्स की शुरूआत हुक के साथ करें। यह वायरल होने वाले YouTube शॉर्ट वीडियो बनाने का सबसे बढ़िया तरीका है।

शॉर्ट्स के कुछ पहले ही सेकंड ऑडियंस का का ध्यान खींचने वाले होने चाहिए। अगर शुरुआत अच्छी होगी तो लोग वीडियो को आखिर तक देखेंगे।

2. वारयल के लिए ऐसे टॉपिक को चुनें। जिन पर शॉर्ट्स लोग ज्यादा बना रहे हैं। जो भी ट्रेंड्स, चैलेंजेस या म्यूजिक वायरल हो रहे हैं, उनका इस्तेमाल करें।

इससे आपके शॉर्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग देख पाएंगे। क्योंकि वायरल ट्रेंड्स पर बने वीडियो तेजी फैलते हैं। और रीच बढ़ाने में भी काफी हेल्पफुल हैं।

3. शॉर्ट को लूप रखें और बनाने की कोशिश करें। ऐसा YouTube Shorts वीडियो बनाना जो एकदम सही और स्मूथ लूप में चले, आपके वायरल होने के चांस को बढ़ा सकता है।

यह ऑडियंस के लिए काफी अट्रैक्टिव और पसंद भी आता हैं। अगर आपको वीडियो एडिटिंग पसंद है, तो इस पर जरूर ध्यान देना चाहिए।

4. वीडियो क्वालिटी पर फोकस करें। हाई क्वालिटी में शूट करें, चाहे आपके पास कैमरा फोन या फिर DSLR से।

शॉर्ट जो इमेज या वीडियो ले रहे बाहर से वह अच्छी क्वालिटी में हो। क्योंकि लोगों अच्छा कंटेंट ही पसंद आता हैं।

5. अट्रैक्टिव या कैची टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखें, ताकि व्यूअर आपके शॉर्ट पर क्लिक करने के लिए मजबूर हो जाएं।

इसके साथ ही अपने टाइटल , डिस्क्रिप्शन में रिलेवेंट कीवर्ड का इस्तेमाल करें। ताकि शॉर्ट SEO ऑप्टिमाइज हो सकें।

Thanks For Reading!

Top 7 Tips अपने ब्रांड के लिए ढूंढे right YouTube influencer

Find Out More