Top 7 tips को फॉलो करके hack होने से बचाएं YouTube channel

30 Sep,2024

Anil Rajak

1.YouTube चैनल को हैकिंग से बचाने के लिए एक लंबा और मजबूत पासवर्ड चुनें, और पासवर्ड को टाइम टू टाइम बदलते रहें।

2. अपने Google खाते पर 2FA को ऑन करें, इससे लॉगिन करते समय आपको एक अतिरिक्त कोड डालना होगा, जो सिर्फ आपके फोन पर आएगा।

3. ऐसे ईमेल या मैसेज से सावधान रहें, जो आपसे आपकी लॉगिन जानकारी मांगते हैं, खासकर अगर उनमें कोई संदिग्ध लिंक या अटैचमेंट हो।

4. अपने ऑपरेटिंग सिस्टम, ब्राउज़र और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर हमेशा अपडेट रखें, ताकि लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स एक्टिव रहें।

5.YouTube के लिए भरोसेमंद और वैलिड एप्लिकेशन्स और एक्सटेंशन्स का ही इस्तेमाल करें। थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करने से बचें।

6. जिस ईमेल से आपका YouTube चैनल लिंक है, और किसी से कम्युनिकेट या कोलेब्रेशन के लिए अलग मेल का इस्तेमाल करें।

7. YouTube से आए किसी भी मेल को ध्यान से चेक करें। अगर कोई मेल रीयल नहीं लगती है तो उसे इग्नोर करें।

Thanks For Reading!

YouTube playlist बनाने के Top 7 benefits

Find Out More