Top 5 tips को फॉलो करके शुरू करें, YouTube Gaming Channel
1. गेमिंग के लिए सही Equipment लें। क्योंकि Equipment आपकी वीडियोज को और भी मज़ेदार बना देंगे।
गेमिंग के लिए बेहतर कंसोल, PC, डिजिटल कैमरा, वीडियो के लिए लाइटिंग और ऑडियो की क्वालिटी के बेहतर माइक्रोफोन का होना बेहद जरूरी हैं।
2. अपने गेम को सेलेक्ट करें। जिस भी गेम्स आपका सबसे ज्यादा इंटरेस्ट और एक्सपर्ट्स हैं। वह ही चुनें।
स्पेशली उन गेम्स को चुनें जिनकी फैन फॉलोइंग ज्यादा हैं। जैसे PUBG, Free Fire, gta vice city
3. यूट्यूब पर अपने गेमिंग चैनल का अच्छा नाम सोचों और इस रखें। इससे लोग आपके चैनल को आसानी से पहचान पाएंगे।
चैनल का नाम शॉर्ट, सिंपल, यूनिक और यादगार नाम हो, और गेमिंग थीम से जुड़ा हो। नाम में रिलेवेंट कीवर्ड्स शामिल होने चाहिए।
4. अपनी वीडियो के थंबनेल और टाइटल अट्रैक्टिव बनाएं। एक अच्छे थंबनेल और टाइटल से ज्यादा लोग आपकी वीडियो पर क्लिक करेंगे।
ध्यान रखने वाली बात यह है कि टाइटल और थंबनेल आपके कंटेंट के मुताबिक ही हों। टाइटल में रिलेवेंट कीवर्ड्स का इस्तेमाल होने चाहिए।
5. वीडियोज को कंसिस्टेंसी के साथ यूट्यूब पर रोज या फिर हफ्ते दो बार डालें। साथ ही ऑडियंस को पता होना चाहिए कि वीडियो कब आ रही हैं।
इसके साथ ही अपने चैनल पर रेगुलर एक्टिव रहें। ऑडियंस के साथ लगातार इंट्रैक्शन करने की कोशिश करें।
Thanks For Reading!
Top 10 Faceless YouTube Channel के लिए आइडियाज
Find Out More