Top 10 Tips जो हर नए YouTube Creator फॉलो करनी चाहिए
1. अपने यूट्यूब चैनल के लिए सही सब्जेक डिसाइड या चुनें। ताकि आॉडियंस जान सकें कि उन्हें क्या कंटेंट मिलेगा। एक स्पेसिफिक niche पर फोकस करें। जैसे कुकिंग, लाइफस्टाइल व्लॉग्स, फिटनेस और टेक फील्ड आदि।
2. रेगुलर वीडियो अपलोड करने की कोशिश करें। यह ऑडियंस को आपके चैनल से जुड़े रहने में काफी मदद करता हैं। और एल्गोरिदम में भी मदद करता है।
3. कैची थंबनेल और वीडियो टाइटल बनाएं। ये वीडियो को क्लिक कराने में सबसे काफी बड़ा रोल प्ले करते हैं। इनको अट्रैक्टिव बनाने की कोशिश करें।
4. वीडियो और ऑडियो क्वालिटी पर खास ध्यान दें और उन्हें बेहतर करे। भलें ही आपके पास महंगे टू्ल्स न हों। फिर भी क्वालिटी वीडियोज जरूर बनाएं।
5. टैग्स, डिस्क्रिप्शन और टाइटल में कीवर्ड्स का इस्तेमाल करें। जिससे वीडियो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन हो सकें। और ज्यादा लोगों तक पहुंचें।
6. ऑडियंस के साथ इंट्रैक्शन। वाले कमेंट्स का जवाब दें और अपनी ऑडियंस से फीडबैक लें। जिससे आपकी कम्युनिटी बढ़ेगी। ये ऑडियंस को भी खूब पसंद आता हैं।
7. ज्यादा लॉन्ग वीडियोज बनाने से बचें। शुरूआत में शॉर्ट वीडियोज पर फोकस करें। क्योंकि छोटे वीडियो लोगों को पसंद और वह जल्दी वहां से भागते नहीं हैं।
8. अपने यूट्यूब चैनल को शुरू से ही इसे अपना प्रोफेशनल काम समझें और अलग-अलग तरीकों से मार्केटिंग पर ध्यान दें, ताकि आप इसे कैसे आगे बढ़ा सकते हैं।
9. चैनल और वीडियोज को प्रमोट करें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करें। इससे आप ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंच सकते हैं।
10. किसी को यूट्यूबर अपना मेंटर बनाए। क्योंकि वह एक्सपीरियंस होते है यूट्यूब के बारें में। उनको फॉलो करने से आपको बहुत हेल्प मिलेंगी।
Thanks For Reading!
Top 5 tips जिससे YouTube Shorts होंगे वायरल
Find Out More