Top 8 steps जिन्हें फॉलो करके बनें, Travel Influencer
1. ट्रैवल इन्फ्लुएंसर बनने के लिए सबसे पहले आपके अंदर ट्रैवल करने का जुनून होना चाहिए। जैसे नई-नई जगहों पर जाना।
2. ट्रैवलिंग बहुत बड़ी फील्ड है, इसलिए आपको यह डिसाइड करना होगा कि आप किस पर फोकस करेंगे। जैसे एडवेंचर, बजट या बजट ट्रैवल।
3. अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चुनें, जैसे इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक ताकि जो कंटेंट आप बनाएं, वह शेयर कर सकें।
4. जब आप ट्रैवल करें हैं, आपके पास अच्छे कैमरे और equipment होने चाहिए। जिससे क्वालिटी कटेंट बने और आपकी फोटोज और वीडियो अट्रैक्टिव लगें।
5. रेगुलर अपने सोशल मीडिया पर कंटेंट को पोस्ट करें, आप जितने एक्टिव रहेंगे, आपकी ऑडियंस उतनी ही तेजी से बढ़ेगी।
6. इसके साछ ही सोशल मीडिया पर कंटेंट पोस्ट करते समय रिलेटेड हैशटैग और कीवर्ड्स का इस्तेमाल करें।
7. अपने फॉलोअर्स से बातचीत करें, उनके कमेंट्स पर रिएयक्ट करें, सवालों के जबाव दें।
8. जब आपका कंटेंट और फॉलोअर्स बेस बढ़ने लगे, तो ब्रांड्स और टूरिज्म कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करने की कोशिश करें।
Thanks For Reading!
Online business के लिए Top 4 social media platforms
Find Out More