Top 5 tips जिनसे social media पर privacy & security करें protect
1. इंटरनेट पर हर वेबसाइट, खासकर सोशल मीडिया साइट्स की अपनी प्राइवेसी टर्म्स होती हैं। उन पर ध्यान दें।
किसी भी सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाने से पहले, यह जरूरी है कि आप उनकी प्राइवेसी टर्म्स को ध्यान से पढ़ें और समझें।
2. सोशल मीडिया अकाउंट के लिए पासवर्ड कम से कम 12 से 16 कैरेक्टर होने चाहिए। लंबा पासवर्ड सेफ होता है।
पासवर्ड में आसान से शब्दों का इस्तेमाल नही करना हैं। अपने पासवर्ड और भी ज्यादा सेफ- स्ट्रांग बनाने के लिए एक पासवर्ड मैनेजर टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. अपने सोशल मीडिया के सभी अकाउंट पर टू फैक्टर अथेंटिकेशन (2FA) वाले ऑप्शन को ऑन कर दें।
इससे होगा ये कि अगर आपका पासवर्ड लीक भी हो जाए, तब भी बिना इस कोड के कोई आपका अकाउंट एक्सेस नहीं कर सकता।
4. जब आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स एडजस्ट कर रहे हों, तो अपने डिवाइस लोकेशन शेयरिंग सुविधा को बंद करना न भूलें।
इससे आप उन जगहों और शॉप्स को रिव्यू देने से बच जाएंगे, जहाँ आप अक्सर जाते हैं। लोकेशन बंद करने से आपका फोन का लोकेशन ट्रैकिंग भी बंद हो जाता है।
5. सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म का आप इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी डिफ़ॉल्ट प्राइवेसी सेटिंग्स जरूर चेक करते रहें।
कई बार सोशल मीडिया की डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स आपकी जानकारी को दूसरे थर्ड पार्टी के ऑनलाइन यूजर्स के साथ शेयर करने की परमिशन देता हैं।
Thanks For Reading!
Top 8 tips जिससे आप बना लेंगे Top 10 Creators की लिस्ट में जगह
Find Out More