Online business के लिए Top 4 social media platforms

01 Oct,2024

Anil Rajak

1. Facebook - अपने बिजनेस के लिए पेज बना सकते हैं, विज्ञापन चला सकते हैं और कस्टमर्स से डारेक्ट कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

इसके साथ ही फेसबुक पर शॉप फीचर के जरिए आप प्रोडक्ट्स भी बेच सकते हैं।

2. Instagram - इंस्टाग्राम पर विजुअल कंटेंट के लिए बना हैं, इसलिए ये ऑनलाइन बिजनेस के लिए बहुत फायदेमंद है।

बिजनेस अकाउंट के जरिए शॉप फीचर का भी लाभ उठा सकते हैं, जिससे लोग आपके प्रोडक्ट्स सीधे खरीद सकते हैं।

3. Linkedin - अगर आपका बिज़नेस B2B (बिज़नेस टू बिज़नेस) है, तो लिंक्डइन सबसे बेहतर प्लेटफॉर्म हैं।

यहां पर प्रोफेशनल्स से जुड़ सकते हैं, अपनी कंपनी की पहचान बना सकते हैं और लीड्स जनरेट कर सकते हैं।

4. WhatsApp - व्हाट्सएप बिजनेस ऐप के जरिए कस्टरमर्स से डारेक्ट कॉन्टैक्ट बना सकते हैं।

आप अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की जानकारी, ऑफर और अपडेट्स व्हाट्सएप के जरिए शेयर कर सकते हैं।

Thanks For Reading!

Top 8 steps को फॉलो करके बनें Health Influencer

Find Out More