Top 8 tips को फॉलो करके चुनें Instagram पर परफेक्ट profile picture

30 Sep,2024

Anil Rajak

1. प्रोफाइल पिक्चर में अपना फेस जरूर दिखाएं। फ्रंट-फेसिंग और मुस्कुराते हुए फोटो ऑडियंस काफी असर डालती हैं।

2. फोटो में सिंपल बैकग्रांउड होना चाहिए ध्यान भटकाने वाला न हो। हल्का, साफ-सुथरा बैकग्राउंड आपके फेस को उभारता है।

3. फोटो में अच्छी लाइटिंग आपके फेस अट्रैक्टिव दिखाने में काफी हेल्प करती है। नैचुरल लाइट का इस्तेमाल करें या हल्की फ्लैश लाइट का इस्तेमाल करें।

4. धुंधली या लो क्वालिटी फोटो से बचें। हमेशा ऐसी फोटो चुनें जो क्लियर और शार्प हो, जिससे आपकी प्रोफाइल पिक्चर प्रोफेशनल दिखे।

5. अगर आपके ब्रांड या पर्सनल स्टाइल के कुछ स्पेशल कलर्स हैं, तो उन्हें अपनी प्रोफाइल पिक्चर में जोड़े। जिससे आपकी पिक्चर ब्रांडिंग के साथ मेल खाए।

6. प्रोफाइल पिक्चर एक सर्कल में होती हैं, इसलिए ध्यान रखें कि आपका फेस सहीं से तरीके से फ्रेम में फिट हो।

7. प्रोफाइल पिक्चर आपकी पर्सनालिटी दिखाती हुई लगनी चाहिए। अगर आप फनी हैं, तो थोड़ा मजेदार एक्सप्रेशन को चुनें।

8. फोटो चुनते समय यह याद रखें कि फोटो ज्यादा पुरानी न हों। ऐसा न हो कि आपकी प्रोफाइल पिक्चर बहुत पुरानी हो और वह आपके मौजूदा लुक से मेल न खाए।

Thanks For Reading!

सुबह या शाम नहीं इस सही टाइम पर करें अपना Content पोस्ट, धड़ाधड़ आएंगे Like, Comment और Share

Find Out More