Instagram पर Influencer Marketing के लिए Top 8 Tips

27 Sep,2024

Anil Rajak

1. सहीं इन्फ्लुएंसर को चुनें - आपके ब्रांड की पहचान और आपकी टार्गेट ऑडियंस के मुताबिक इन्फ्लुएंसर को सेलेक्ट करें।

2. Define Your Goals - सबसे पहले, यह डिसाइड करें कि कैंपेन से क्या हासिल करना चाहते हैं। चाहे आपका उद्देश्य ब्रांड की पहचान बढ़ाना हो या सेल्स बढ़ानी हो।

3. ऑथन्टिसिटी कंटेंट पर फोकस करें - इन्फ्लुएंसर को अपनी स्टाइल में कंटेंट बनाने दें। ताकि कंटेंट लोगों को उसमें ऑथन्टिसिटी नजर आए।

4. डिस्काउंट और ऑफर दें - ऑडियंस को इन्फ्लुएंसर के जरिए से स्पेशल डिस्काउंट या प्रोमो कोड को ऑफर करें। ताकि लोगों का ध्यान आपकी तरफ जाएं।

5. लॉन्ग-टर्म पार्टनरशिप करें - इन्फ्लुएंसर के साथ लॉन्ग-टर्म संबंध बनाने की कोशिश करें। एक बार की पार्टनरशिप से बेहतर होगा कि आप रेगुलर उनके साथ काम करें।

6. कंटेंट के फॉर्मेट पर फोकस करें - फोटो, वीडियो, स्टोरीज और रील्स अलग-अलग कंटेंट फॉर्मेट का इस्तेमाल करें ताकि आपका मार्केटिंग प्लेन सही से बनी रहें।

7. एंगेजमेंट चेक रहें - पोस्ट्स पर लाइक्स आना और फॉलोअर्स की संख्या ही नहीं, बल्कि इन्फ्लुएंसर के पोस्ट्स पर आने वाली कमेंट्स और शेयरिंग्स का भी एनालिसिस करें।

8. पार्टनरशिप डिस्क्लोज हो - इन्फ्लुएंसर #ad या #paidpartnership जैसे हैशटैग का इस्तेमाल करें। ताकि पता हो कि पेड प्रमोशन है।

Thanks For Reading!

Top 8 mistakes जिसकी वजह से अपने Instagram followers खो सकते हैं

Find Out More