Top 5 tips जिनसे पता करें instagram पर fake accounts

30 Sep,2024

Anil Rajak

1. फेक अकाउंट की सबसे बड़ी पहचान यह है कि उनके फॉलोअर्स तो बहुत होते हैं, लेकिन पोस्ट पर लाइक्स या कमेंट्स बहुत कम आते हैं।

रीयल अकाउंट्स पर फॉलोअर्स के हिसाब से पोस्ट पर इंट्रैक्शन भी ठीक-ठाक होता है, जबकि फेक अकाउंट्स में यह बहुत कम होता है।

2. फेक अकाउंट कम क्वालिटी वाले या दूसरों की चोरी की हुई पोस्ट शेयर करते है, ये बिना क्रेडिट दिए दूसरे की फोटो या कंटेंट को फिर से पोस्ट कर देते हैं।

ऐसे अकाउंट्स में वो खास पर्सनल टच नहीं होता जो रीयल यूजर्स अपने पोस्ट में डालते हैं।

3. रीयल इंस्टाग्राम अकाउंट्स सही बायो, प्रोफाइल पिक्चर और ठीक-ठाक संख्या में पोस्ट होते हैं। वहीं, फेक वालों की प्रोफाइल अधूरी होती है।

इनमें प्रोफाइल फोटो नहीं होती, बायो बहुत ही अधूरा या अजीब होता है, और फॉलोअर्स के हिसाब से पोस्ट की संख्या भी मेल नहीं खाती।

4. फेक अकाउंट्स की पोस्ट्स पर बेमतलब के कमेंट्स होते हैं। जैसे, सिर्फ इमोजी का इस्तेमाल करना।

रीयल बातचीत आमतौर पर ज्यादा मतलब से भरी होती है, और पोस्ट से जुड़ी होती है। और कमेंट्स पोस्ट के मुताबिक होते हैं।

5. फॉलोअर्स में अचानक तेजी से बढ़ जाना वो भी बिना किसी वजह के बढ़ोतरी होना फेक अकाउंट का संकेत हो सकता है।

रीयल अकाउंट के फॉलोअर्स धीरे-धीरे बढ़ते हैं। जबकि फेक अकाउंट्स में फॉलोअर्स खरीदने की वजह से अचानक बहुत ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ जाते हैं।

Thanks For Reading!

Top 8 tips को फॉलो करके चुनें Instagram पर परफेक्ट profile picture

Find Out More