इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल इस तरह बनाकर बढ़ाए अपनी Reach

01 Oct,2024

Sakshi Sharma

1- अपने मोबाइल डिवाइस पर इंस्टाग्राम एप खोलें और अपने अकाउंट में लॉग इन करें।

2- होम स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर मैसेंजर (Direct Message) ऑइकन पर टैप करें।

3- सबसे ऊपर दाई ओर दिख रहे (Pen Paper ) ऑइकन पर क्लिक करें

4- “क्रिएट ब्रॉडकास्ट चैनल" पर टैप कर अपना ग्रुप या चैनल का नाम और डिस्क्रिप्शन डालें

5- अपने चैनल के लिए ऑडियंस सलेक्ट करें

6- आप चाहें तो अपने ब्रॉाडकास्ट चैनल के लिए कुछ नियम और शर्तें सेट कर सकते हैं

7- अपने चैनल की लिंक अपनी प्रोफ़ाइल पर डालकर लोगों को चैनल से जुड़ने के लिए Invite करें 

Thanks For Reading!

Instagram पर हैं 1000 फॉलोअर्स, तो जानें इसके गजब के फायदें !!

Find Out More