सुबह या शाम नहीं इस सही टाइम पर करें अपना Content पोस्ट, धड़ाधड़ आएंगे Like, Comment और Share

30 Sep,2024

Ekta Singh

सुबह 8 से 10 बजे, खासकर सोमवार से शुक्रवार के बीच, पोस्ट करना सबसे बेहतर है, क्योंकि लोग दिन की शुरुआत फोन चेक करके करते है।

Lunch break के दौरान लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव होते हैं, जिससे आपकी पोस्ट ज्यादा लोगों तक पहुंच सकती है.

शाम को ऑफिस या काम से घर लौटते समय लोग सोशल मीडिया पर समय बिताते हैं. यह समय भी पोस्ट करने के लिए बहुत अच्छा होता है.

Weekend पर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे का समय बेहतरीन है, क्योंकि लोग आराम करते हुए सोशल मीडिया चेक करते हैं.

हर अकाउंट और ऑडियंस अलग होते हैं, इसलिए अपनी ऑडियंस के सबसे एक्टिव समय को जानने के लिए इंस्टाग्राम एनालिटिक्स देखना जरूरी है.

Thanks For Reading!

Instagram पर Influencer Marketing के लिए Top 8 Tips

Find Out More