अपनाएं बस ये 7 Instagram ट्रिक्स, रातों-रात बढ़ेंगे Followers, अगले दिन ही होगी Influencers में गिनती
अच्छा और अट्रैक्टिव कंटेंट बनाएं-आपका कंटेंट जितना बेहतर होगा, उतने ज्यादा लोग उसे देखेंगे और फॉलो करेंगे। हमेशा वही पोस्ट करें जो लोगों को पसंद आए और आकर्षित करे।
हैशटैग का सही इस्तेमाल करने से आपके पोस्ट ज्यादा लोगों तक पहुंचती है. ऐसे हैशटैग्स चुनें जो आपके पोस्ट से जुड़े हों और पॉपुलर हों.
स्टोरीज और रील्स का इस्तेमाल करें- इंस्टाग्राम स्टोरीज और रील्स आजकल लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. इन्हें रोजाना पोस्ट करने से आपकी पहुंच बढ़ेगी और नए फॉलोअर्स आएंगे.
इंटरैक्ट करें- अपनी ऑडियंस के साथ बातचीत करें। उनके कमेंट्स का जवाब दें और अन्य प्रोफाइल्स पर भी कमेंट और लाइक करें। इससे लोग आपकी प्रोफाइल पर ध्यान देंगे।
Survey & Polls- सर्वे और पोल्स आपके फॉलोअर्स को इंगेज रखने का अच्छा तरीका है। इससे आपकी प्रोफाइल की एक्टिविटी बढ़ती है और ज्यादा लोग आपको फॉलो करने लगते हैं.
इंस्टाग्राम लाइव का इस्तेमाल करें- लाइव सेशन में आने से लोग आपकी प्रोफाइल पर अधिक ध्यान देते हैं। लाइव में अपने फॉलोअर्स से सीधे बातचीत करें और नए लोगों को आकर्षित करें.
लोकल इवेंट्स और ट्रेंड्स पर पोस्ट करें- अपने एरिया या ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर पोस्ट करके लोगों का ध्यान खींचें। इससे आपकी पोस्ट ज्यादा शेयर होगी और नए फॉलोअर्स जुड़ सकते हैं.
Thanks For Reading!
Top 5 tips जिनसे पता करें instagram पर fake accounts
Find Out More