3 Editing apps जो हर Instagram Influencer इस्तेमाल करते हैं

01 Oct,2024

Ekta Singh

Canva- Canva एक बेहतरीन डिजाइनिंग ऐप है, जिससे Instagram पोस्ट और स्टोरीज को आसानी से अट्रैक्टिव और प्रोफेशनल लुक दिया जा सकता है.

Canva के कुछ खास फीचर्स- ड्रैग-एंड-ड्रॉप इंटरफ़ेस, फ्री और पेड टेम्प्लेट्स,क्लाउड-बेस्ड होते हैं.

Unfold- स्टोरीज को अट्रैक्टिव और स्टाइलिश बनाने के लिए Unfold बहुत ही पॉपुलर ऐप है.

इसमें कई टेम्पलेट्स होते हैं, जिनसे आप अपने स्टोरीज को अलग और क्रिएटिव बना सकते हैं.

InShot- InShot वीडियो एडिटिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है. इसमें आप आसानी से वीडियो कट, ट्रिम, और म्यूजिक जोड़ सकते हैं.

InShot वीडियो एडिटिंग ऐप के फीचर्स- वीडियो कट और ट्रिम, वीडियो मर्ज और स्प्लिट, स्पीड कंट्रोल, फिल्टर और इफेक्ट्स जैसे और भी कई फीचर हैं.

Thanks For Reading!

Prajakta Koli से Bhuvan Bam तक ये हैं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले Indian Influencers

Find Out More