कंटेंट का किंग बना देंगे ये 8 टूल्स, इस तरह करें इनका इस्तेमाल

30 Sep,2024

Ekta Singh

Grammarly- यह टूल आपके स्क्रिप्ट की गलतियों को सही करता है. स्पेलिंग और ग्रामर सही करने में मददगार है.

Google Docs- Free में ऑनलाइन डॉक्यूमेंट बनाने और शेयर करने के लिए बेहतरीन टूल है. इसमें ऑटो-सेव और वर्ड काउंट फीचर भी है.

Hemingway Editor- यह टूल आपके स्क्रिप्ट को आसान और सरल बनाता है, कठिन सेटेंस को सरल बनाने में मदद करता है.

Quill Bot- यह टूल आपके टेक्स्ट को रीफ्रेश और पैराफ्रेज़ करने में मदद करता है. इससे आपका कंटेंट नया और इफैक्यू दिखता है.

Copyscape- यह टूल आपको बताएगा कि आपका कंटेंट कहीं और से कॉपी तो नहीं है. यह प्लेगरिज्म चेक करने में मदद करता है.

Word Counter- वर्ड काउंट चेक करने के लिए यह टूल यूजफुल है. यह आपके कंटेंट की लंबाई सही रखने में मदद करता है.

ProWritingAid- यह टूल आपके स्क्रिप्ट के ग्रामर, स्टाइल, और टोन को बेहतर बनाता है.

Evernote- अपने आइडियाज और नोट्स सेव करने के लिए यह बेहतरीन टूल है. इससे आप कहीं भी, कभी भी नोट्स एक्सेस कर सकते हैं.

Trello- यह टूल आपके कंटेंट प्लान और आइडियाज को व्यवस्थित करने में मदद करता है. इससे आप अपने काम को ट्रैक कर सकते हैं.

Thanks For Reading!

Top 5 Niche आइडियाज जिन पर स्टूडेंट Youtube पर वीडियोज बना सकते हैं

Find Out More