social media प्लेटफॉर्म के बदलते algorithm के बीच visible और relevant कैसे बने रहें

Anil Rajak Updated: September 18, 2024 1:00 PM IST

सोशल मीडिया एल्गोरिदम के लगातार बदलते लैंडस्केप को समझना कंटेंट क्रिएटर और यूजर्स के लिए बड़ा चैंलेंज बन जाता हैं। क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स बार-बार अपने एल्गोरिदम को अपडेट और बेहतर करते रहते हैं। ऐसे में लोगों और बिजनेस के लिए अपनी ऑनलाइन पहचान बनाए रखना और अपनी ऑडियस से अच्छे से जुड़ पाना थोड़ा मुश्किल होता जाता हैं। इसलिए चलिए आपको बताते है कि आप बदलते सोशल मीडिया एल्गोरिदम के चलते इन चैंलेंज्स का सामना कैसे कर सकते हैं। और क्या strategy फॉलो करनी चाहिए।

freepik

पहले समझें सोशल मीडिया एल्गोरिदम क्या हैं

एल्गोरिदम इंस्ट्रक्शन का एक सेट होता है। जिसे किसी खास प्रॉब्लम को सॉल्व करने, काम करने या डिसीजन लेने के लिए बनाया जाता है। कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में, एल्गोरिदम कंप्यूटर को बताता है कि क्या करना है। जैसे डेटा को ढूंढना, फालतू चीजों को हटाना या किसी चीज को Identify करना। सोशल मीडिया में, एल्गोरिदम कुछ रूल्स, सिंग्नल और डेटा होते हैं जो ये डिसाइड करते हैं कि प्लेटफॉर्म कैसे काम करेगा। ये एल्गोरिदम यह डिसाइड करते हैं कि कैसे कंटेंट आपकी फीड में आएगां। किसे ऊपर रखा जाएगा और किसे यूजर्स को रिकमेंड किया जाएगा। कुछ हद तक, ये एल्गोरिदम हमारी पसंद और सोशल मीडिया पर हम जो देखते हैं। वहीं हमें दिखाता हैं।

इन strategy को करें फॉलो

इन चैंलेंज्स को कंट्रोल करने और बदलते सोशल मीडिया एल्गोरिदम को नेविगेट करने के लिए, यूजर्स मल्टीपल strategy को अपना सकते हैं।

1. अट्रैक्टिव और हाईक्वालिटी वाला कंटेंट बनाना

सोशल मीडिया पर आप चाहे किसी भी प्लेटफॉर्म से हो जैसे - यूट्यूब, इंस्टाग्राम, या फिर फेसबुक अपने कंटेंट को ऐसे बनाने पर ध्यान देना चाहिए जो उनके टार्गेट दर्शकों को पसंद आए। जिससे लोग बातचीत करने के लिए मोटिवेट हों और उनका इंटरेस्ट बना रहे। अच्छी क्वालिटी वाला कंटेंट को एल्गोरिदम ज्यादा reach मिलती हैं।

2. पेड प्रमोटेड पोस्ट का इस्तेमाल करना

इससे भले ही ऑर्गेनिक पहुंच कम हो सकती है। लेकिन पेड विज्ञापनों और प्रमोटेड पोस्ट का फायदा उठाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विजिबिलिटी और reach को बढ़ाया जा सकता है। इससे आपके कंटेंट को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलती है। और ऐगेजमेंट बढ़ सकती हैं।

3. फॉलोअर्स और इन्फ़्लुएंसर्स से बेहतर कनेक्शन बनाएं

फॉलोअर्स और इन्फ्लुएंसर्स के साथ कनेक्शन बनाने से पोस्ट पर ऐगेजमेंट बढ़ाने में मदद मिल सकती है। फॉलोअर्स के साथ कम्युनिकेशन बनाए रखना, कमेंट्स का जवाब देना और इन्फ़्लुएंसर्स के साथ कोलबोरेट करना विजिबिलिटी और reach को बढ़ा सकते है। ऑडियंस के इंटरैक्शन करते रहने चाहिए।

4. अलग - अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट डालें

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एल्गोरिदम में बदलाव के चलते किसी एक प्लेटफॉर्म पर निर्भर रहना risk भरा हो सकता है। यूजर्स अपने कंटेंट को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और चैनलों पर शेयर करके इस risk को कम कर सकते हैं। ताकि ऐगेजमेंट में गिरावट नहीं देखने को मिलें।

5. ट्रेंड्स और यूजर Behaviour का Analysis करें 

लगातार ट्रेंड्स यूजर का Analysis और जुड़ाव के मीट्रिक को मॉनिटर और Analysis करने से यूजर्स को एल्गोरिदम के बदलावों के हिसाब से अपनी strategy को एडजस्ट करने में मदद मिलती है। बदलते हालात के साथ तालमेल बिठाकर, यूज़र सही फैसले ले सकते हैं और अपनी कंटेंट को उसी अनुसार बदल सकते हैं।