सोशल मीडिया पर कैसे अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को प्रोटेक्ट करें
सोशल मीडिया का इस्तेमाल जहां फायदेमंद है। वहीं प्राइवेसी का ध्यान न रखना दिक्कत खड़ी कर सकता है। प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर ध्यान देना जरूरी है। नहीं तो परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। समझें कि अपनी सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करें।
आज के समय में जिसके भी पास में स्मार्टफोन है वह सोशल मीडिया के फेमस प्लेटफॉर्म पर है। हर समय सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ नया देखने को मिल ही जाता है। यह वो जरिया है। जिसकी हेल्प से आज हम अपने फ्रेंड्स- रिलेटिव की खोज-खबर भी रखते हैं। शॉपिंग भी करते हैं और अपना एंटरटेन भी करते हैं। वहीं सोशल मीडिया एक तो काफी अच्छा पहलू है। लेकिन यह समझने की कोशिश करनी चाहिए की इसके कई सारे साइड्स इफेक्ट्स भी है। जो बहुत कम ही सोशल मीडिया यूजर्स को दिखाई देते है। जैसे सोशल मीडिया प्राइवेसी पर ध्यान नहीं देना जो बेहद जरूरी हो जाता है।
इसलिए यह समझना चाहिए कि प्राइवेसी पर कितना ध्यान देना है। क्योंकि आप अगर ऐसा नहीं करते है तो आपको काफी परेशानी देखने को मिल सकती है। इसलिए चलिए आपको बताते है। सोशल मीडिया पर कैसे अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को प्रोटेक्ट करें।
इन टिप्स को करें फॉलों
1. प्राइवेसी टर्म्स को ध्यान से पढ़े
इंटरनेट पर हर वेबसाइट की प्राइवेसी टर्म्स होती हैं। जिनमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी शामिल हैं। किसी भी सोशल मीडिया पर साइन इन करने और अकाउंट रजिस्टर्ड करने से पहले, यह जरूरी है कि आप उनकी प्राइवेसी टर्म्स को पढ़े और समझें। इसके साथ ही जब आप किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट खोलते हैं। तो उस जानकारी की प्राइवेसी टर्म्स पर ध्यान दें। जिसे रजिस्टर्ड आप कर रहे हैं और शेयर करने के लिए सहमत हैं।
2. सेफ और स्ट्रांग पासवर्ड का इस्तेमाल करें
अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिए स्ट्रांग और अलग-अलग पासवर्ड को चुनें। पासवर्ड कम से कम 12-16 अक्षर लंबा पासवर्ड बनाएं। लंबा पासवर्ड सेफ होता है। पासवर्ड में सिपंल शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें। अपने पासवर्ड और भी ज्यादा सेफ- स्ट्रांग बनाने के लिए एक पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें। जो आपके लिए मजबूत पासवर्ड जेनरेट और स्टोर कर सके। टाइम टू टाइम अपने पासवर्ड को बार-बार बदलें।
3. टू फैक्टर अथेंटिकेशन का करें इस्तेमाल
सोशल मीडिया पर टू फैक्टर अथेंटिकेशन ( 2FA) किसी सेफ कवच की तरह होता है। जो कोई शायद ही कोई हैक कर सकता है। अगर ये ऑप्शन ऑन है तो भले ही पासवर्ड हैक भी हो जाता है। तो भी आपके अकाउंट तक बगैर दूसरे अथेंटिकेशन के कोई घुस ही नहीं सकता है। फिर चाहे वो आपके आईस स्कैन हो या फिंगरप्रिंट्स या फिर ओटीपी, इसलिए इस सेटिंग को ऑन रखना बेहद जरूरी है।
4. इनेक्टिव'अकाउंट्स पर दें ध्यान
टाइम के साथ सोशल मीडिया पर फ्रेंड्स लिस्ट बढ़ती रहती हैं। जिसमें कुछ यूजर्स को जानते भी नहीं होते है। और कभी उनसे इंटरैक्ट भी नहीं किया होता है। इसलिए इन पर ध्यान देना चाहिए। कोशिश करें कि इन्हें फ्रेंड्स लिस्ट से जल्दी से बाहर कर दें। क्योंकि इन इनेक्टिव अकाउंट्स के जारिए ही हैकर्स आपके अकाउंट पर नजर रखते है।