सोशल मीडिया क्रिएटर्स कॉपीराइट लॉ, प्रोटेक्ट और कॉपीराइट से कैसे बचें

Anil Rajak Updated: September 06, 2024 11:35 AM IST

आज के इस डिजिटल दुनिया में अपने कंटेंट को कॉपी होने से बचाना आसान काम नहीं रह गया है। किसी कंटेंट क्रिएटर के लिए यह काफी चैलेंजिंग बना गया है। लेकिन इंटरनेट या सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसे लोगों का पकड़ा जाना ज्यादा मुश्किल तो नहीं है। क्योंकि कॉपीराइट को लेकर कुछ लॉ बनाए गए हैं। जिसे फॉलो करना हर डिजिटल क्रिएटर की जिम्मेदारी है। नहीं तो सजा या फिर जुर्माना लग सकता है।

कॉपीराइट को समझें

आसान शब्दों में समझें तो कॉपीराइट का मतलब कि ऐसा कंटेंट जिसे आपने प्रोड्यूस किया है तो उस पर सिर्फ आपका राइट है। कंटेंट पर जिसका कॉपीराइट है। सिर्फ वही अपने प्रोडक्ट या लेख को कॉपी कर सकता है, बेच सकता है। या फिर किसी भी तरह से इस्तेमाल कर सकता है। अगर कोई दूसरा इस कंटेंट का इस्तेमाल अपने मतलब के लिए करता है। तो कंटेंट का रियल क्रिएटर कॉपीराइट कानून के तहत शिकायत दर्ज कर सकता है। कॉपीराइट लॉ किसी व्यक्ति के काम को कानूनी रूप से प्रोटेक्ट करता है। जिसके जरिए आप अपने कंटेंट समेच कई फील्ड्स में मूल काम को किसी और के द्वारा कॉपी किए जाने या मिसयूज किए जाने से बचा सकते हैं।

ऐसे अपने कंटेंट को करे प्रोटेक्ट

1. कॉपीराइट के लिए रजिस्ट्रेशन - अपने कंटेंट को कॉपी होने से बचाने के लिए कॉपीराइट एक्ट के तहत आप अप्लाई कर सकते है।

2. डिजिटल वॉटरमार्किंग - अपनी रचनाओं में डिजिटल वॉटरमार्क एम्बेड करके कंटेंट को प्रोटेक्ट किया जा सकता है।

3. अपने कंटेंट की ऑनलाइन निगरानी - मल्टीपल ऑनलाइन टूल्स और सर्विस का इस्तेमाल करें जो आपके कंटेंट को अनॉथराइज़्ड इस्तेमाल करने पर पहचान करने में मदद कर सकते हैं। अगर कंटेंट को कोई बिना परमिशन के यूज करते हुए मिलता है। तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।

4. कानूनी सलाह लें - अगर कोई कंटेंट को लेकर सवाल या चिंताएं हैं। तो कॉपीराइट लॉ के बारे में सलाह के लिए एडवोकेट से मदद लें।

कानूनी मुद्दों से बचाव

1. अगर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कंटेंट अपलोड करते हैं, तो उन प्लेटफार्मों की कॉपीराइट पॉलिसी और कंडीशन का फॉलो करें।

2. पब्लिक डोमेन कंटेंट का यूज कर रहे है। तो ऐसे कंटेंट का यूज न करें। जो कॉपीराइट के तहत आता हो।

3. अगर किसी भी कंटेंट को यूज कर रहे है। तो क्रेडिट जरूर देना चाहिए।