सोशल मीडिया पर ग्रोथ के लिए बेस्ट कंटेंट फॉर्मेट

सोशल मीडिया पर सभी तरह का कंटेंट है। लेकिन परेशानी यह आती है कि कंटेंट का फॉर्मेट बेस्ट है। जिसके जरिए तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ग्रोथ मिल सकें।

Anil Rajak Updated: August 23, 2024 8:08 AM IST

आज के समय में सोशल मीडिया पर सभी तरह का कंटेंट देखने को मिलता है। क्योंकि कंटेंट ही हर सोशल स्ट्रेजी का सेंटर होता है। यह वह तरीका है। जिससे कई क्रिएटर या इन्फ्लुएंसर सोशल मीडिया पर बने रहते है। और ये कंटेंट के जरिए ही नए और पुराने यूजर्स से कम्युनिकेट करते हैं। यह डिसाइड करना कि कौन सा कंटेंट का फॉर्मेट किस प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की जाए। जो काम आसान नहीं नजर आता है। इसलिए चलिए आपको बताते है। सोशल मीडिया पर मोस्ट ट्र्रेंडिंग कंटेंट फॉर्मेट।

1. शॉर्ट-फॉर्म वीडियोज

शॉर्ट-फॉर्म वीडियो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद और देखे जाने वाला कंटेंट हैं। क्योंकि इनमें एक मिनट से भी कम समय में काफी जानकारी यूजर्स के शेयर कर सकते है। इसके साथ ही शॉर्ट-फॉर्म वीडियो कंटेंट हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फेमस है। लोग लंबे वीडियो को न देखकर छोटे वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं। साथ ही यह कंटेंट तेजी से भी वायरल होता है। जब शॉर्ट-फॉर्म वीडियो की बात आती है तो इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स इनमें ज्यादा पॉपुलर है।

2. इमेज कंटेंट

इमेज कंटेंट सोशल मीडिया के फेमस कंटेंट की लिस्ट में आता हैं। जिन्हें सोशल नेटवर्क साइट्स पर सबसे ज्यादा बार पोस्ट किया जाता है। एक अच्छी इमेज यूजर्स का ध्यान तुरंत अपनी ओर खींच लेती है। क्योंकि एक फोटो पोस्ट हज़ारों शब्दों के बराबर मानी जाती है। इमेज्स किसी भी मैसेज को लोगों के दिमाग में लंबे समय तक रहने में हेल्प करती हैं। इसके लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और पिनटेरेस्ट है।

3. लाइव वीडियो कंटेंट

कई यूजर्स लाइव वीडियो कंटेंट को सोशल मीडिया पर सबसे अट्रैक्टिव मानते है। लोग आपके साथ डारेक्ट जुड़ सकते हैं और सवाल पूछ सकते हैं। लाइव वीडियो ज्यादा ऑथिंटिक लगता है। लाइव जानें से एक साथ देखने से लोगों को एकजुटता का एहसास भी होता है। कई प्लेटफार्मो में लाइवस्ट्रीम मौजूद हैं। लेकिन सबसे अच्छे हैं वह फेसबुक लाइव, इंस्टाग्राम लाइव और यूट्यूब लाइव।

4. मीम्स

मीम्स जिसे आज के टाइम की न्यू जेनरेशन ज्यादा पसंद करती है। जिसमें कॉमेडी कंटेंट होता है। जिनका काम लोगों को हसाना है। और मीम्स काफी रिलेवेंट और लोगों की लाइफ से जुड़े होते है। लेकिन इसमें क्रिएटिविटी की ज्यादा जरूरत पड़ती है। और यह किसी भी प्लेटफॉर्म्स के लिए बेस्ट है। क्योंकि इस तरह का कंटेंट हर कोई पसंद करता है।

इस बात का ध्यान रखें कि सोशल मीडिया एक लगातार बदलता हुआ प्लेटफॉर्म है। इसलिए, आपको हमेशा नए ट्रेंड्स और अपनी स्ट्रेजी को अपडेट रखने की काफी जरूरत है।