Top 5 AI वीडियो क्रिएशन tools

Anil Rajak Updated: September 12, 2024 12:11 PM IST

सोशल मीडिया के लिए कंटेंट के बाद सबसे टास्क जो रह जाता है। वह यह कि उसकी एडिटिंग ताकि कंटेंट को सही से लोगों तक पहुंचाया जाएं। लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि इस काम को आसान कैसे बनाया जाएं। क्योंकि जब तक कंटेंट अच्छा नहीं बनेगा तब तक शायद सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ खास पसंद बिल्कुल भी नहीं आ पाएगा। इसलिए आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए आर्टिफिशियल इनटेलीजेंस काफी बड़ा रोल प्ले कर रहा है। जहां सोशल मीडिया वीडियो क्रिएटर को यह जानना चाहिए कि AI टूल्स की मदद से अपने कंटेंट आसानी जैसा चाहे वैसा बना सकते हैं, चलिए आपको बताते है ऐसे बेहतरीन AI टूल्स के बारे में।

1. व्हरू (Vrew)

इस AI टूल से टेक्स्ट और वीडियो को एडिट किया जा सकता है। यह ऑटो-जेनरेट से स्क्रिप्ट लिख कर दें सकता है। यह एआई टू्ल से वीडियो को ट्रिम करने, मर्ज करना या सबटाइटल जोड़ने का भी काम करता है।

2. repurpose.ao

यह AI टूल से लॉन्ग वीडियोज को छोटे फॉर्मेट में बदल सकता है। AI टूल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्ग कंटेंट को कम समय में ही छोटे-छोटे क्लिप्स में बदल देगा। इसका यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस है। जिसे बिना किसी ज्यादा टेक-नॉलेज के आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

3. डीपब्रेन (Deepbrain)

डीपब्रेन एआई टूल से टेक्स्ट से वीडियो जेनरेट किया जा सकता है। यह एआई टूल हाई क्वालिटी वीडियो को आसानी एडिट कर सकता है। इसमें स्क्रिप्ट लिख कर डालनी होगी फिर उसको वीडियो के फॉर्मेट में बदल देगा।

4. पिक्टोरी एआई (Pictory AI)

यह स्क्रिप्ट लिखने और उसे वीडियो में बदलने के लिए AI टूल है। वीडियो के लिए कैप्शन जनरेट करना। यह लॉन्ग फॉर्म कंटेंट को छोटे वीडियोज में बदल देता है। इसका यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस काफी आसान है।

5. रनवे (Runway)

इसमें 30 से ज्यादा AI टूल है। real टाइम वीडियो एडिटिंग के साथ, रनवे कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक गेम-चेंजर है, चाहे आप शुरआती हो या फिर एक्सपीरियंस। AI टूल मुख्य रूप से वीडियो क्रिएटर्स, फिल्ममेकर्स, और डिज़ाइनर्स के लिए तैयार किया गया है। AI ऑटोमैटिक बैकग्राउंड रिमूवल ऑप्शन बिना ग्रीन स्क्रीन के बैकग्राउंड को आसानी से हटाया जा सकता हैं।