इंस्टाग्राम रील्स क्या होती है और इसका इस्तेमाल अपने अकाउंट ग्रो करने में कैसे करें
इंस्टाग्राम रील्स शॉर्ट, एडिटेबल वीडियो कंटेंट हैं जो 15 से 90 सेकंड तक के होते हैं। नए यूजर को रील्स के बारे में जानकारी नहीं होती, लेकिन यह ग्रोथ के लिए जरूरी है। रील्स का इस्तेमाल कंटेंट को वायरल करने और अकाउंट को तेजी से बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।
इंस्टाग्राम पर मौजूद एक एक्टिव यूजर को रील्स के बारे में तो जानकारी तो होगी ही। लेकिन ऐसे बहुत से नए इंस्टाग्राम यूजर है। जो जिन्हें रील्स बारे में ठीक तरीके से जानकारी नहीं या बिल्कुल भी जानकारी नहीं है। उनके मन में यह सवाल आता है कि आखिर है रील्स होती क्या है। और इसका इस्तेमाल ग्रोथ के लिए कैसे किया जा सकता है। इसलिए चलिए आपको बताते है इंस्टाग्राम रील्स के बारे में।
समझें इंस्टाग्राम रील्स
रील्स इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह ही है। लेकिन इसमें कुछ डिफरेंस हैं। शुरुआत के लिए, रील्स में वीडियो एडिटिंग टूल, AR इफ़ेक्ट और स्पीड कंट्रोल जैसे काम कर सकते है। यह आपको कई वीडियो को कम्बाइन करने, एलाइनमेंट करने और ट्रिम करने का ऑप्शन भी देता है ताकि सीमलेस ट्रांजिशन क्रिएट जा सके। रील्स की लेंथ 15 से 90 सेकंड तक हो सकती है। यह रील्स फीचर इंस्टाग्राम पर अपने किसी टैलेंट या क्रिटीवियटी को दिखाने का सबसे बेहतरीन माध्यम है। यह फीचर यंग यूजर और कंटेंट क्रिएटर्स के बीच तेजी से पॉपुलर हो गया है। रील्स के जरिए कोई भी कंटेंट बहुत जल्दी वायरल हो जाता है।
रील्स से ऐसे ग्रो करें अकाउंट
1. ट्रेडिंग टॉपिक्स को लें
अपने अकाउंट की ग्रोथ के लिए इंस्टाग्राम पर ट्रेडिंग गाने, कॉमेडी पर रील्स बनाएं। साथ ही रील्स को अट्रैक्टिव और क्रिएटिव बनाने कोशिश करें। रील्स की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। इससे आपके रील्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। साथ ही अकाउंट की फॉलोइंग में ग्रोथ देखने को मिलेगी।
2. रील्स रोज पोस्ट करें
रील्स रोज पोस्ट करें यूजर्स को कुछ ना कुछ देखने की आदत होती है। और डेली कुछ नया यूनिक कंटेंट देखने को मिलता रहना चाहिए। रेगुलर पोस्ट डालने से इंस्टाग्राम यूजर्स को आपके अकाउंट पर आने की वजह मिलती रहेगी। इसके साथ ही रील्स को सही समय पर पोस्ट करें। जिस समय यूजर सबसे ज्यादा एक्टिव होते है।
3. सही हैशटैग का यूज करें
अपनी रील्स को पोस्ट करने से पहले में ऐसे हैशटैग को चुनना चाहिए जो रिलेवेंट हो और टॉपिक से जुडे हुए हो। इसके लिए ट्रेडिंग और फेमस हैशटैग का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हैशटैग आपकी रील्स को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद करता हैं।
4. रील्स को शेयर करें
अपने रील्स को मल्टीपल सोशल मीडिया साइट्स पर क्रॉस प्रमोट करें। जैसे कि फेसबुक, ट्विटर या कोई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म। कॉल-टू-एक्शन क्या इस्तेमाल करें। जिससे रील्स ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर तक पहुंचेगी और अकाउंट तेजी से ग्रो हो सकता है।