इंस्टाग्राम डीएम: अपने दर्शकों के दिल से ऐसे करें, कनेक्ट, एंगेज,और ग्रो !!
इंस्टाग्राम डीएम आपके लिए अपने दर्शकों के साथ गहरा संबंध बनाने का एक शानदार तरीका है। इसे आप किस तरह इस्तेमाल कर आप अपने ब्रांड को बढ़ावा दे सकते हैं और अपने फॉलोअर्स को और अधिक करीब ला सकते हैं जानिए आज के इस आर्टिकल में।
क्या आप जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर आप अपने फॉलोअर्स के साथ सीधे बातचीत करके अपने इंस्टाग्राम को ग्रो कैसे कर सकते हैं? जी हां, इंस्टाग्राम में एक ऐसा फीचर होता है जो आपको आपको दर्शकों से मजबूत संबध बनाने के लिए एक सुविधा देता है। जिसका नाम है डीएम यानि कि (Direct Messages) इसी के लिए हैं। ये निजी संदेश हैं जो आपको अपने फॉलोअर्स के साथ एक-एक करके सीधा बात करने की सुविधा देते हैं।
जानिए इंस्टाग्राम डीएम फीचर क्या हैं?
इंस्टाग्राम DM एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए आप अपने फॉलोअर्स को सीधे पर्सनल मैसेज भेज सकते हैं। ये मैसेज आपके पब्लिक पोस्ट की तरह सभी को दिखाई नहीं देते, बल्कि सिर्फ उन्हीं लोगों को दिखाई देते हैं जिन्हें आप संदेश भेजते हैं। ये दो लोगों के बीच की बातचीत को निजी बनाए रखता है।
इंस्टाग्राम को ग्रो करने के लिए डीएम का उपयोग क्यों करें?
- व्यक्तिगत संबंध बनाने की कोशिश: डीएम के जरिए आप अपने लाखों फॉलोअर्स के साथ अपने अनुसार व्यक्तिगत संबंध बना सकते हैं।
- प्रतिक्रियाओं पर रिस्पॉन्स करें: आप अपने पोस्ट पर मिलने वाले रिएक्शन का जवाब डीएम के जरिए दे सकते हैं।
- सवालों के जवाब: अपने फॉलोअर्स के सवालों का जवाब देकर आप उनके सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शांत कर सकते हैं।
- नई जानकारियां का लेन देन करें: आप अपने फॉलोअर्स को अपनी नई पोस्ट या उत्पादों के बारे में जानकारी या कोई जरुरी एनाउंसमेंट कर उन्हे पहले से सूचना दे सकते हैं।
- ग्राहक सेवा को फैलाने में प्रयास करें : अगर आप कोई बिजनेस चलाते हैं तो डीएम के जरिए आप अपने ग्राहकों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें नयी सुविधआ के बारें में बताकर उनकी समस्या का हल और अपने व्यवसाय के लिए ग्राहकों के साछ अच्छे संबध बनाकर उन्हें अपने से बांधे रख सकते हैं।
इंस्टाग्राम डीएम का उपयोग कैसे करें?
- डीएम खोलें: अपनी प्रोफाइल पर जाएं और अपने सीधे हाथ की ओर ऊपर दिख रहें मैसेज आइकन पर क्लिक करें और वहां पर आपके दर्शकों की तरफ से आए हुए मैसेजों को जवाब दें।
- संदेश लिखें: जिस व्यक्ति को आप संदेश भेजना चाहते हैं उसका नाम सर्च कर उसे खोजें और फिर आप अपना मैसेज लिखकर उन्हें सैंन्ड करें।
- मीडिया शेयर करें: आप जीएण के जरिए अपने दर्शकों या फॉलोवर्स को टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ अपी कोई फोटोंज, वीडियोज या रील्स भी शेयर कर सकते हैं।
- ग्रुप चैट: आप अपने डीएम फीचर में अपने पंसदीदा लोगों का एक ग्रुप बनाकर एक साथ कई लोगों के साथ चैट भी कर सकते हैं।
- ब्रॉडकास्ट चैनल बनाएं: अपने फ़ॉलोअर्स से सीधे कनेक्ट करने के एक आसान और कैज़ुअल तरीके के रूप में ब्रॉडकास्ट चैनल का उपयोग करें. टेक्स्ट, वीडियो और वॉइस जैसे अलग-अलग तरह के फ़ॉर्मेट के ज़रिए या फिर पोल और सवाल वाले प्रॉम्प्ट से लेकर फ़ीडबैक या आइडिया लेने जैसी चीज़ों के ज़रिए अपने फ़ैन्स को एंगेज रखें.
अपने दर्शकों से जुड़ने के लिए कुछ “खास टिप्स”-
- जवाब दें: अपने फॉलोअर्स के संदेशों का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करें।
- व्यक्तिगत बनें: अपने संदेशों में जितना ज्यादा लोगों के साथ व्यक्तिगत टच रखने की कोशिश करें।
- सवाल पूछें: जब भी लगें आपके पास डीएम नहीं आ रहें या फॉलोवर्स को संख्या घटती नजर आये तो अपने फॉलोअर्स से सवाल पूछकर उनके साथ बातचीत को आगे बढ़ाएं।
- कंटेंट शेयर करें: अपने फॉलोअर्स के साथ ज्यादा से ज्यादा रिलेटेबल और एक्सक्लूसिव और इंटरेस्टिंग कंटेंट वाली स्टोरिज शेयर करें जिससे आपको अपने फॉलोवर्स का पूरा सपोर्ट करते रहें।
- पोल और सर्वे: डीएम के जरिए पोल और सर्वे करके अपने फॉलोअर्स की राय उनकें विचारों को जानने की कोशिश करें।
निष्कर्ष-
इंस्टाग्राम डीएम आपके लिए अपने दर्शकों के साथ गहरा संबंध बनाने का एक शानदार तरीका है। इसे प्रभावी ढंग से उपयोग करके आप अपने ब्रांड को बढ़ावा दे सकते हैं और अपने फॉलोअर्स के साथ घनिष्ठ और अच्छे संबध बनाकर उन्हें अपने अधिक करीब ला सकते हैं।