loosing instagram followers ऐसी mistakes जिनसे आपको बचना चाहिए

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स खोना आम बात है, लेकिन इसे रोकने के लिए कुछ गलतियों से बचना जरूरी है। इस आर्टिकल में, उन कारणों पर चर्चा की जाएगी जिनसे फॉलोअर्स घटते हैं और उन्हें रोकने के तरीके बताए जाएंगे।

Anil Rajak Updated: September 12, 2024 1:35 PM IST

इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स को होना बेहतर माना जाता हैं। लेकिन अपने फॉलोअर्स को बनाए रखना बड़ा टास्क माना जाता है। भले ही इंस्टाग्राम पर आपकी अच्छी खासी फॉलोइंग हो। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स खोना कई लोगों के लिए एक आम बात हो सकती हैं। लेकिन किसी के लिए यह बड़ी टेंशन वाली बात हो सकती है। कई कारण हैं जिनकी वजह से आप अपने फॉलोअर्स खो देते हैं। इसलिए चलिए आपको बताते है। कैसे आप वह mistakes न करें जिनसे आपको बचना चाहिए।

यह mistakes करने से बचें

1. fake फॉलोअर्स खरीदना

fake फॉलोअर्स खरीदना अब आपके इंस्टाग्राम फॉलोइंग को बढ़ाने में मदद करने की एक secret strategy नहीं है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म bot अकाउंट्स को तेजी से हटा रहे हैं। फेक फॉलोअर्स खरीदने से इंगेजमेंट में भी कमी आएगी, जिससे असली ऑर्गेनिक फॉलोअर्स तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। अगर आप ऐसा करते है तो आगे चलकर अकाउंट ban भी हो सकता है।

2. सही पोस्टिंग शेड्यूल न होना

अगर आप अपने फॉलोअर्स के एक्टिव न होने किसी भी टाइम पर पोस्ट करते हैं। तो फिर इससे आपका फॉलोअर्स के साथ कनेक्शन टूट सकता है। फिर आपकी पोस्ट उनके फीड में दिखाई नहीं देती हैं। इंस्टाग्राम पर लगातार पोस्ट करना आपके फॉलोअर्स को बनाए रखने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है। इंस्टाग्राम पर मौजूद कंटेंट इसकी तेज गति वाले algorithms की वजह से जल्दी पुराना हो जाता है। इसलिए, कंटेंट के लिए पोस्टिंग शेड्यूल बनाएं।

3. कंटेंट की क्वालिटी पर ध्यान न देना

जब इंस्टाग्राम पर अलग दिखने की बात आती है तो क्वालिटी सबसे ज्यादा matter करती है। पोस्टिंग शेड्यूल और स्ट्रेटजी को प्राथमिकता देने पर भी, आप कम क्वालिटी वाले कंटेंट की वजह से फॉलोअर्स खो सकते हैं। इस बात पर ध्यान दें कि आप अन्य इन्फ्लुएंसर लोगों और पेजों को क्यों फॉलो करते हैं। वे कौन सा कंटेंट दिया करते हैं। जो आपको और ज्यादा देखने के लिए मोटिवेट करता है। इससे आपको खुद हाई-क्वलिटी वाला कंटेंट बनाने में मदद मिल सकती है।

4. अपने फॉलोअर्स से इंट्रैक्शन न करना

अपनी ऑडियंस के साथ बातचीत करना बेहद ही जरूरी हैं। अपने फॉलोअर्स की बात सुनें और हमेशा उनके कमेंट्स और सवालों का जवाब दें। आप अपने कैप्शन को सवाल में बदलकर उन्हें अपनी पोस्ट के साथ जुड़ने के लिए बुला भी सकते हैं। इसके अलावा, क्रिएटिव कॉल-टू-एक्शन या प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करें।

5. अन्य पेजों के साथ फॉलो-फॉर-फॉलो स्ट्रेटजी

इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स को अट्रैक्ट करने की एक पुरानी टेक्निक इंस्टाग्राम यूजर्स के बीच फेमस बनी हुई हैं। फॉलोअर्स पाने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट को बल्क में फॉलो करके यह स्ट्रेटजी काम करती है। यह सब करने के बाद भी बहुत से यूजर्स के मन में यह सवाल आता है कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स क्यों खो रहे हैं। तो यहां ट्विस्ट है यूजर एक चतुर स्ट्रेटजी अपनाते हैं, जैसे ही कोई यूजर उन्हें फॉलो करता है, वे अनफॉलो बटन पर टैप कर देते हैं। और जब आपको यह पता चलता है कि आपके सभी फॉलोअर्स अब आपको फॉलो नहीं करते हैं। तो यह बहुत बड़ा झटका होता है।