न्यू कंटेंट क्रिएटर इन आइडियाज पर बनाएं शानदार रील्स
इंस्टाग्राम रील्स 15-30 सेकंड की शॉर्ट वीडियो क्रिएशन का फीचर है। जो यूजर्स को क्रिएटिविटी दिखाने का मौका देता है। नए कंटेंट क्रिएटर्स रील्स बनाना चाहते हैं। परंतु उनके पास आइडियाज नहीं हैं। तो कुछ शुरुआत के आइडियाज यहां बताए जाते हैं।
इंस्टाग्राम रील्स एक शॉर्ट वीडियो फीचर है। यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो कंटेंट क्रिएशन को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है। जहां इंस्टाग्राम यूजर्स रील्स वाले फीचर को खूब पसंद करते है। क्योंकि यहां पर मल्टीपल तरह का कंटेंट देखने को मिलता है। यह रील्स फीचर यूजर अपनी क्रिएटिविटी दिखाने को मौका देता है। जहां यूजर्स 15 सेकंड से 30 सेकंड के छोटे वीडियो बना सकते हैं। उन्हें शेयर कर सकते हैं। लेकिन वह नए कंटेंट क्रिएटर जो इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की शुरूआत करना चाहते है। और उनके पास बिल्कुल भी आइडियाज नहीं की वह कहां से शुरू करें। चलिए आपको बताते है ऐसे ही कुछ आइडियाज के बारें में।
1. बिहाइंड द सीन (बीटीएस)
रील्स कल्चर में आइडियाज काफी फेमस है। यहां अपने फॉलोअर्स को दिखाएं कि आपका दिन कैसे बीतता है। आप किस तरीके से घर के कामों को करते है। अपने वर्कस्पेस को सेटअप करते हुए दिखाएं। चाहे आप घर से काम कर रहे हों या ऑफिस में। इसके अलावा भी एक दिन में एक क्रिएटर की जिंदगी कैसी होती है। यह दिखाएं। इसमें आपके वीडियो शूटिंग, एडिटिंग, और पोस्ट करने की प्रोसेस शामिल हो सकती है।
2. अपने स्किल्स को दिखाना
अपने टैलेंट को जल्दी से इस्तेमाल में लाएं। चाहे पेंटिंग हो, एक्सरसाइज हो, गाना हो या डांस हो, आप अपने जैसी ऑडियंस को अट्रैक्ट कर सकते हैं। साथ ही हर कोई आपकी रील्स के कमेंट सेक्शन में अपनी ओपियन और एक्सपिरीयंस भी शेयर कर सकता है।
3. चैलेंजेस और ट्रेंड्स
इंस्टाग्राम पर चल रहे किसी भी फेमस चैलेंज या लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करें। यह आपके रील्स को वायरल का एक बेहतरीन आइडियाज में से एक है। वहीं कौई फेमस डांस चैलेंज में पार्ट लें और डांस मूव्स को फॉलो करें और अपने ट्विस्ट के साथ पेश करने की कोशिश करें। या फिर किसी पॉपुलर रील का रीमिक्स बनाएं। इंस्टाग्राम में रीमिक्स फीचर का इस्तेमाल करके आप दूसरे क्रिएटर्स के रील के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं।
4. ट्यूटोरियल्स बनाएं
किसी भी स्किल या प्रोसेस को सिखाने वाले छोटे ट्यूटोरियल बना कर दिखा सकते है। यह मेकअप, डांस मूव्स, कुकिंग रेसिपी, या कोई भी क्रिएटिविटी हो सकती है। कुकिंग का ट्यूटोरियल दें सकते है। जिसमें आप किसी खाने की डिश को 30-60 सेकंड में बनाकर दिखा सकते है।
5. रील्स के जरिए क्यू एंड ए
अपने फॉलोअर्स से सवाल पूछने को कहें और फिर उनके जवाब दें। अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक क्वेश्चन स्टिकर का उपयोग करके फॉलोअर्स से सवाल पूछने के लिए कहें। आप कुछ स्पेसिफिक टॉपिक्स पर फोकस कर सकते हैं। जैसे मेकअप, फिटनेस, लाइफस्टाइल, या फिर कुकिंग भी हो सकता है। यह रील फॉर्मेट में करना आपके फॉलोअर्स के साथ इंटरैक्शन बढ़ा सकता है।
6. फनी और एंटरटेनिंग कंटेंट
रील्स के जरिए मजेदार वीडियो या जोक्स शेयर करें। इससे आपके फॉलोअर्स का एंटरटेन होगे और वे आपके कंटेंट को एन्जॉय भी करेंगे। फनी डायलॉग्स या गानों पर लिप-सिंक करें। यह लोगों को खूब पसंद आता हैं। खासकर अगर डायलॉग्स हंसी-मजाक वाले हों। किसी भी वीडियो का फनी वॉइस ओवर कर सकते हैं।
इन आडियाज को इंस्टाग्राम रील्स में अपने तरीके से पर्सनलाइज करें और देखें कि कौन सा आडियाज आपके ऑडियंस के साथ सबसे अच्छा काम करता है।