instagram पर influencer marketing के लिए टिप्स
आज के टाइम में सोशल मीडिया पर influencer काफी देखने को मिलते हैं। जिनमें से influencer के मामले instagram प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं। जिसकी वजह से इस प्लेटफॉर्म influencer marketing काफी ट्रेंड रहता हैं। चलिए आपको बताते है ऐसी ही कुछ टिप्स के बारे में जो आपकी काफी हेल्प करेगी इन्फ्लुएंसर इंस्टाग्राम मार्केटिंग को शानदार बनाने में।
instagram influencer marketing को समझें
इन्फ्लुएंसर इंस्टाग्राम मार्केटिंग एक ऐसी मार्केटिंग स्ट्रेटजी है जिसमें ब्रांड इंस्टाग्राम के इन्फ्लुएंसर के साथ कोलेबरेट करता है। ताकि अपने प्रोडक्ट, सर्विस या ब्रांड को उनके फॉलोअर्स तक पहुंचाया जा सके। आसान भाषा में समझे तो इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें कंपनियां और ब्रांड्स इंस्टाग्राम पर फेमस लोगों इन्फ्लुएंसर के साथ मिलकर अपने प्रोडक्ट और सर्विस का प्रमोशन करते हैं। ये इन्फ्लुएंसर अपने फॉलोअर्स को उन प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं और उन्हें खरीदने के लिए मोटिवेट करते हैं। चलिए आपको बताते है ऐसी ही कुछ टिप्स के बारे में जो आपकी काफी हेल्प करेगी इन्फ्लुएंसर इंस्टाग्राम मार्केटिंग को शानदार बनाने में।
1. सही influencer को चुनें
टारगेट ऑडियंस पर ध्यान दें। उन इनफ्लुएंसरों को चुनें जिनके फॉलोअर्स आपके टारगेट ऑडियंस से मेल खाते हों। उदाहरण के लिए, अगर आप स्पोर्ट्सवियर बेचते हैं। तो ऐसे फिटनेस या स्पोर्ट्स इनफ्लुएंसरों के साथ कोलेबरेट करें जिनके फॉलोअर्स एक्टिव लाइफस्टाइल में रहना पसंद करते हो।
2. engagement चेक करे -
सिर्फ इनफ्लुएंसर के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की नंबर्स पर न जाएं। यह देखें कि कितने लोग सच में इनफ्लुएंसर की पोस्ट्स के साथ इंटरैक्ट करते हैं। जैसे कि लाइक, कमेंट और शेयर करना। हाई एंगेजमेंट रेट वाले इनफ्लुएंसर ज्यादा सही माने जाते है। इसके अलावा भी उन इनफ्लुएंसरों को चुनें जो सच भरोसेमंद लगते हों।
3. अपना टारगेट डिसाइड करें
इस बात जरूर ध्यान दें कि आप influencer marketing से क्य हासिल करना चाहते हैं। आप ब्रांड के बारे जागरूकता बढ़ाना चाहते हैं। सेल बढ़ाना चाहते हैं, या फिर अपनी वेबसाइट ट्रैफिक लाना चाहते है। अपने गोल्स को अच्छे से को स्पष्ट रूप से डिफाइन करें ताकि पता लग सकें। influencer marketing सक्सेसफुल रहा है।
4. क्रिटिविटी फ्रीडम दें
इनफ्लुएंसर को उनकी अपनी स्टाइल में कंटेंट बनाने की फ्रीडम दें। अगर आप उन्हें बहुत ज्यादा कट्रोंल करते हैं। तो उनका कंटेंट बिल्कुल भी नेचुरल लग सकता है। हां लेकिन इन्फ्लुएंसर को अपने ब्रांड के बारे में सही इनफार्मेशन जरूर दें। जब इन्फ्लुएंसर को अपने स्टाइल से कंटेंट बनाने की छूट मिलती है। तो वे ज्यादा नेचुरल और ऑथेंटिक दिखते हैं। जिससे फॉलोअर्स का ट्रस्ट बढ़ता है।
5. performance चेक करें।
यह देखें कि ब्रांड के इंस्टाग्राम की मार्केटिंग कैसी चल रही है। इंस्टाग्राम एनालिटिक्स का इस्तेमाल करें। यह ट्रैक करने के लिए कि कितने लोगों ने पोस्ट देखी, कितने लोगों ने लाइक या कमेंट किया, और कितने लोगों ने वेबसाइट पर क्लिक किया।