Instagram पर remix tool का इस्तेमाल कैसे करें
Instagram का Reels फीचर बहुत पॉपुलर है, और इसका Remix टूल यूजर्स को अन्य Reels पर रिएक्शन वीडियो बनाने की परमिशन देता है। यह क्रिएटर्स के साथ collaborate कर इंस्टाग्राम पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने का शानदार तरीका है।
Instagram का शॉर्ट-फॉर्म वीडियो फीचर reels जो लोगों के बीच बहुत पॉपुलर हैं। जिसका इस्तेमाल Instagram यूजर खूब करते हैं। इसी का एक और फीचर है जो remix यह टूल आपको अन्य reels पर रिएक्शन देते हुए वीडियो बनाने की परमिशन देता हैं। यह कंटेंट क्रिएटर्स के साथ मिलकर काम करने और Instagram Reels पर अपनी मौजूदगी बढ़ाने का एक शानदार तरीका है। इसलिए, अगर आप अपने Instagram reels एक्सपीरियंस को बढ़ाना चाहते हैं। और दूसरों के साथ collaborate करना चाहते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम विस्तार से remix टूल के बारें में चर्चा करते हैं।
instagram reels remix फीचर क्या है?
Instagram पर remix वह फीचर है। जिससे कोई भी Instagram यूजर या फिर चाहे वह क्रिएटर हो, ओरिजनल वीडियो के बगल में एक वीडियो में दिखाई देकर रील का रिस्पॉन्स दे सकता है। रीमिक्स रील्स फीचर मुख्य रूप से रिएक्शन, चैंलेंज्स बनाया गया हैं। इसमें स्क्रीन दो पार्ट में डिवाइड हो जाती हैं।
इसके फायदे जानें
1. Collaboration - आप किसी के भी कंटेंट पर अपनी रिएक्शन या योगदान दे सकते हैं। जैसे कि, आप किसी दूसरे यूजर की Reels पर डांस कर सकते हैं।
2. क्रिएटिविटी बढ़ाना - आप किसी भी वायरल या मजेदार वीडियो को अपनी खुद की क्रिएटिविटी से जोड़कर उसे और interesting बना सकते हैं।
3. Reactions - आप रिएक्शन वीडियो बना सकते हैं। जैसे आप किसी मज़ेदार वीडियो को देखकर अपना रिएक्शन दें सकते हैं।
4. Challenges - Remix टूल का इस्तेमाल करके आप किसी ट्रेंडिंग चैलेंज को फॉलो कर सकते हैं या अपनी ओरिजिनल चैलेंज क्रिएट कर सकते हैं।
Reel को remix करने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो
स्टेप 1 - इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग रील को देखें और फिर उसे रीमिक्स के लिए चुनें।
स्टेप 2 - जिस रील को आप रीमिक्स करना चाहते हैं। उस रील के नीचे तीन dots वाले पर टैप करके शुरू करें।
स्टेप 3 - इसके बाद remix ऑप्शन चुनें। यहां, आप डिसाइड कर सकते हैं कि आपकी क्लिप ओरिजनल वीडियो के साथ दिखाई देगी या उसके बाद।
स्टेप 4 - अब, अपनी रील रिकॉर्ड करने का समय आ गया है। जिस रील को आप रीमिक्स कर रहे हैं। उसमें अपना क्रिएटिविटी टच जोड़ें।