इंस्टाग्राम पर फेक इन्फ्लुएंसर कैसे पहंचानें

आज के समय में सोशल मीडिया का फेमस प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इन्फ्लुएंसर के जरिए प्रोड्क्ट या सर्विस का प्रमोशन करना थोड़ा चैलेंजिंगहो गया है। क्योंकि यहां पर फेक इन्फ्लुएंसर काफी आ गए है। इसलिए चलिए आपको बताते है कैसे फेक इन्फ्लुएंसर्स को पहचाने।

Anil Rajak Updated: August 23, 2024 5:46 AM IST

इंस्टाग्राम पर कोलैबोरेशन करना वो भी फेक इन्फ्लुएंसर्स के साथ तो इससे आपके ब्रांड पर काफी गलत इम्पैक्ट जा सकता हैं। सबसे पहले तो है कि आप उन पर जो पैसा लगाते हैं। वह पैसा बर्बाद हो सकता हैं। लेकिन इससे भी ज्यादा नुकसान यह है कि नकली इन्फ्लुएंसर्स के साथ काम करने से आपके ब्रांड के कंज्यूमर का भरोसा भी टूट सकता है। इसलिए किसी इन्फ्लुएंसर्स के साथ पार्टनरशिप करने का डिसीजन लेने से पहले इंस्टाग्राम पर फेक इन्फ्लुएंसर्स का पता लगाना बेहद जरूरी हैं।

पहले समझे फेक इन्फ्लुएंसर्स होते क्या हैं?

इंस्टाग्राम पर फेक इन्फ्लुएंसर्स का मतलब हैं, वह जिन्होंने अपने फॉलोअर्स की संख्या को गलत तरीके से बढ़ा-चढ़ाकर बताया होता है। ताकि लोगों को लगे कि वह ज्यादा फेमस हैं। वे ऐसा कई तरह से करते है। कुछ इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स अपने फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए बॉट्स और डमी अकाउंट का यूज करते हैं। लाइक और कमेंट खरीदते हैं ताकि लोगों यह लगे कि प्लेटफॉर्म पर उनकी एंगेजमेंट रेट जितनी दिख रही है। उससे कही ज्यादा है। ऐसा करके, वे ब्रैंड को यह भरोसा दिला सकते हैं कि वह एक अच्छे इन्फ्लुएंसर है। जिसके बाद वे पेड पार्टनरशिप के लिए बातचीत कर सकें।

IMAGE - freepik

ऐसे पता करें फेक इन्फ्लुएंसर्स

इन्फ्लुएंसर एंगेजमेंट का एनालिसिस

फेक इन्फ्लुएंसर होने का सबसे बड़ा प्रूफ उसका एंगेजमेंट रेट हैं। जब आप इंस्टाग्राम पर किसी फेक इन्फ्लुएंसर को चेक करते हैं। तो किसी इन्फ्लुएंसर के पोस्ट पर नजर डालें और देखें कि उन्हें मिलने वाले लाइक और कमेंट काउन्ट उनके फॉलोअर्स का कितना परसेंट है। लेकिन यह तरीका पूरी तरह से ठीक नहीं हैं। क्योंकि कुछ इन्फ्लुएंसर्स मेट्रिक्स को गलत तरीके से बढ़ाने के लिए नकली एंगेजमेंट खरीद सकते है।

ऑडियंस को वेरीफाई चेक करें

दूसरा स्टेप अपना सकते है। किसी इन्फ्लुएंसर की सही ऑडियंस का पता लगाना। आप उनके प्रोफाइल पर फॉलोअर्स को खुद से चेक कर सकते हैं। जैसे कि उन्हें किस तरह के लोग फॉलो करते हैं? उनका इंटरेस्ट क्या हैं? वे कितने दूसरे प्रोफाइल फॉलो कर रहे हैं? क्या वे कई प्रोफाइल के साथ अक्सर बातचीत करते हैं? क्या वह अकाउंट, बॉट या नकली प्रोफाइल हो सकते हैं?

फॉलोअर्स की ग्रोथ

इस बात पर नजर रखें कि किसी इन्फ्लुएंसर के फॉलोअर्स कितने तेजी से बढ़ते है। अगर अचानक तेजी से फॉलोअर्स बढ़ते है तो वह फेक है। जैसे कि कोई वायरल वीडियो या कोई प्रमोशन, तो इसका मतलब हो सकता है कि फॉलोअर्स का बढ़ना ठीक हैं। क्योंकि रीयल फॉलोअर्स धीरे-धीरे बढ़ते हैं। तेजी से फॉलोअर्स तभी बढ़ते है। आपकी कोई पोस्ट वायरल हुई हो।