इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर्स पाने के लिए बेस्ट टिप्स

इंस्टाग्राम पर तेजी से 10,000 हजार पाना हरेक क्रिएटर का सपना होता है। ताकि उसको सही तरीके से पॉपुलेरिटी मिल सकें। लेकिन यह आसान काम नहीं होता है। इसके काफी मेहनत की जरूरत पड़ती है। इसलिए चलिए आपको बताते है। ऐसे टिप्स और ट्रिक्स जिनकी मदद से आप 10k फॉलोअर्स आसानी हासिल कर सकते हैं।

Anil Rajak Updated: August 26, 2024 1:27 AM IST

इंस्टाग्राम पर 10,000 हजार फॉलोअर्स का होना एक माइल्सस्टोन की तरह हैं। 10k फॉलोअर्स होने से न केवल आप "नैनो इन्फ्लुएंसर" की कैटेगरी की लिस्ट में जगह बना सकते है। साथ ही यह दूसरों को यह भी दिखाने के लिए हो जाता है कि आप अपनी फील्ड में एक रिस्पेक्टेड क्रिएटर हैं। लेकिन परेशानी यह है कि 10K फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर कैसे हासिल किए जाएं। इसलिए चलिए आपको बताते है। ऐसे टिप्स और ट्रिक्स जिनकी मदद से आप 10k फॉलोअर्स आसानी हासिल कर सकते है।

इन टिप्स को करें फॉलो

1. यूनिक कंटेंट चुनें

इंस्टाग्राम पर वास्तव में सही लोगों की बड़ी संख्या में फॉलोइंग पाने के लिए, आपको ऐसा कंटेंट तो तैयार करना होगा। जो न केवल इंस्टाग्राम के लिए खास तौर पर बनाया गया हो। बल्कि ऐसा कंटेंट भी हो जो आपके ऑडियंस को पसंद आए। सही अप्रोच और स्टाइल्स ढूँढना बहुत जरूरी है। क्योंकि यह आपके फॉलोअर्स के लिए आपको पहचानने का तरीका बन जाएगा। सबसे बेस्ट फॉर्मुला जो अपना सकते है। वह कंटेंट पर रिसर्च करें।

2. शॉर्ट-फॉर्म वीडियो कंटेंट का यूज

रील्स इंस्टाग्राम का सबसे बेस्ट शॉर्ट-फॉर्म वीडियो फीचर है। जिसे लोग बेहद पसंद करते है। ये छोटे, अट्रै्क्टिव वीडियो न सिर्फ लोगों को एंटरटेन करता हैं। साथ ही फॉलोअर्स को भी बहुत तेजी से बढ़ाता है। रील्स में लेकिन क्रिएटिव आडियाज होने चाहिए। जो नए यूजर्स को भी पसंद आए।

3. कॉल-टू-एक्शन

हर पोस्ट में एक स्ट्रांग कॉल-टू- एक्शन होना चाहिए जो आपके फॉलोअर्स को लाइक, कमेंट्स और शेयर करने के लिए मोटिवेट करें। कॉल-टू-एक्शन को अट्रैक्टिव बनाएं ताकि लोग उस पर क्लिक करने के लिए मोटिवेट हों।

4. रिलेवेंट हैशटैग का इस्तेमाल करें

हैशटैग आपके कंटेंट को सर्च लिस्ट में जगह दिलाते है। आपकी टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने में काफी हेल्प करता है। हां लेकिन अपने कंटेंट के लिए सबसे अधिक रिलेवेंट और इफैक्टिव हैशटैग कैसे चुने जा सकते है। जैसे अगर आप फिटनेस से जुड़ा कंटेंट बनाते है तो उससे जुड़े ही हैशटैग इस्तेमाल करने की ज्यादा कोशिश करें। या फिर अपने फील्ड में कौन से हैशटैग का यूज किया जा रहा है। इस पर रिसर्च करें और उन्हें अपने पोस्ट में जोड़ना शुरू कर दें।

5. इंस्टाग्राम बायो अट्रैक्टिव बनाएं

अगर फॉलोअर्स चाहिए है तो आपका बायो भी काफी अट्रैक्टिव और हटकर होना चाहिए। आपकी प्रोफाइल पर आने वाले फॉलोअर्स के पास यह डिसाइड करने के लिए कुछ सेकंड होते हैं कि वह आपको फॉलो करें या नहीं। आपका बायो उनका ध्यान खींचने वाला होना चाहिए और उन्हें आपको फॉलो करने के लिए मोटिवेट करना चाहिए। या फिर ये कम से कम, आपकी कंटेंट को देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

6. क्रॉस-प्रमोशन

अपने कंटेंट का क्रॉस-प्रमोशन करें। जिससे आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। इसमें आप मल्टीपल प्लेटफॉर्म्स और चैनलों का उपयोग करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और कंटेंट को प्रमोट कर सकते हैं। अपने फेसबुक, ट्विटर या यूट्यूब चैनल पर इंस्टाग्राम पोस्ट्स शेयर करें और लोगों को फॉलो करने के लिए मोटिवेट करें।

7. कोलैबोरेशन करें

अपने फील्ड के इन्फ्लुएंसर्स लोगों की पहचान करें ऐसे इन्फ्लुएंसर्स को ढूँढ़ना शुरू करें। जिनके पास आपके जैसे ही ऑडियंस हो। लेकिन आपका कॉम्पिटिटर न हों। कोलैब के लिए रिक्वेस्ट भेजने से पहले, उनके कंटेंट से जुड़े। साथ ही उनके रडार पर आने के लिए उनकी पोस्ट को लाइक, कमेंट और शेयर करें।