ऐसे बढे़ंगे आसानी से इंस्टाग्राम पर तेजी से फॉलोअर्स
इंस्टाग्राम दुनिया का एक फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिसके बिलियन यूजर्स हैं। अधिक फॉलोअर्स वाले यूजर्स को फेमस और सफल माना जाता है। जबकि कम फॉलोअर्स वाले निराशा महसूस कर सकते हैं। यहां कुछ स्टेप्स दिए गए हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
इंस्टाग्राम दुनियाभर में सबसे फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। जिसके बिलियन में यूजर्स है। इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स रखने यूजर को ही फेमस और सफल समझा जाता है। वहीं बहुत से लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स बहुत कम होते हैं तो ऐसे में उनका निराशा महसूस होती है। इसलिए अगर आप भी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं। तो हम आपको बताने जा रहे है। कुछ स्टेप्स जिन्हें फॉलो करके। आप के फॉलोअर्स बढ़ा सकते है।
इन स्टेप्स को करें फॉलो
1.अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर फोकस करें
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पर बढ़ाने के लिए अपनी प्रोफाइल में ओरिजिनल फोटो लगानी चाहिए। एक यूजर ऐसा नहीं करता है। तो अन्य इंस्टाग्राम यूजर्स को ऐसा लग सकता है कि अकाउंट फर्जी है। फिर आपके अकाउंट पर यूजर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करेंगे। इसलिए प्रोफाइल में ओरिजिनल फोटो का ही इस्तेमाल करें।
2. यूजरनेम चुनें सहीं
आप एक सर्च-फ्रेंडली यूजरनेम चुने। ताकि इंस्टाग्राम पर उस यूजरनेम को बेहद आसानी से ढूढ़ा जा सके। इंस्टाग्राम पर कई अटपटे नाम वाली प्रोफाइल खूब देखने को मिलती है। भले ही यह प्रोफाइल देखने में काफी अट्रैक्टिव लगें। लेकिन ऐसे नाम वाले प्रोफाइल को इंस्टाग्राम पर ढूढ़ना बेहद कठिन होता है। कोई आसान सा यूजरनेम चुनें। ताकि लोग उसे आसानी से याद रख सकें और टाइप कर सकें। कीवर्ड का यूज करें। जैसे, यदि आप एक फूड ब्लॉगर हैं, तो "food", "recipe", या "kitchen" जैसे शब्दों का इस्तेमाल करें।
3. बिजनेस अकाउंट में बदले
फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए यह एक शानदार स्टेप है। अपने नॉरमल अकाउंट को इंस्टाग्राम के सभी यूजर्स को बिजनेस अकाउंट में स्विच करने का भी ऑप्शन मिलता है। बिजनेस अकाउंट की रीच एक नॉरमल अकाउंट से कहीं ज्यादा होती है। और बिजनेस अकाउंट में कई सारे फीचर्स भी मौजूद होते है। जो आपके फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद करेंगे
4. कंटेंट में रखे क्वालिटी
इंस्टाग्राम पर आपका कंटेंट जितना शानदार होगा उस अकाउंट को ज्यादा रीच मिलेगी। ऐसा कंटेंट बनाए जो यूजर्स को ललचाने वाला हो। यूजर्स को सबसे ज्यादा कॉमेडी, डांस, फूड, ट्रैवलिंग जैसा कंटेंट खूब पसंद आता है। इसलिए कंटेंट जितना शानदार होगा आपके फॉलोअर्स उतनी ही तेजी से बढ़ेंगे। इसके साथ ही हाई रिज़ॉल्यूशन वाली फोटोज और वीडियो का यूज करें।
5. डेली कंटेंट पोस्ट करें
इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए रोज कंटेंट पब्लिश करते हैं तो इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम अपने आप ही कंटेंट को Push करता है। फिर यूजर्स को आपका कंटेंट दिखने लग जाता है। दिन में कम से कम एक बार पोस्ट करने का प्रयास करें। वीडियो और फोटो को एडिट करने के बाद पब्लिश करें।
6. अकाउंट हो पब्लिक
कई इंस्टाग्राम यूजर्स अपने अकाउंट को प्राइवेट रखते है। अगर आपको फॉलोअर्स बढ़ाने है तो ऐसा बिल्कुल भी ना करें। क्योंकि फिर फॉलोअर्स नहीं बढ़ पाएंगे। इसलिए फॉलोअर्स बढाने के अकाउंट का पब्लिक होना बेहद जरूरी है। क्योंकि जो यूजर्स आपका कंटेंट देखते है। वहीं यूजर्स ही प्रोफाइल को भी चेक करते हैं। और उसके बाद ही फॉलो करते है। इसलिए अकाउंट पब्लिक होना चाहिए।
7. ट्रेंडिंग टॉपिक पर फोकस करें
अगर आप अपने इंस्टाग्राम को पोस्ट वायरल करना चाहते है। और तेजी से फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है। तो इंस्टाग्राम पर चल रहे। ट्रेडिंग टॉपिक को फॉलो करें और उस पर ही सबसे ज्यादा कंटेंट को बनाए। फिर चाहे वह कोई ट्रेडिंग रील्स, न्यूज या फिर कोई गाना भी हो सकता है। क्योंकि ट्रेडिंग टॉपिक्स बहुत तेजी से वायरल होते है।