इंस्टाग्राम पर ऑर्गेनिक तरीके से बढाएं इंगेजमेंट
इंस्टाग्राम पर ऑर्गेनिक इंगेजमेंट पाना कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए काफी मेहनत की जरूरत होती है। कंटेंट को बहुत बेहतर बनाना होता है। रोज पोस्टिंग करना। ऑडियंस के साथ इंटरैक्शन करना शामिल है।
एक इंस्टाग्राम कटेंट क्रिएटर और इंफ्लुएंसर के लिए बेहद जरूरी है कि उन्हें इस प्लेटफॉर्म्स पर बेहतर इंगेजमेंट मिले। वो भी ऑर्गेनिक तरीके से ताकि तेजी से ग्रोथ मिल सके। लेकिन इसके लिए आपको बढ़िया कंटेंट बनाना होगा। साथ ही यह भी पता लगाना होगा कि ऑर्गेनिक इंगेजमेंट आखिर कैसे मिलेगी। आप चाहते है कि लोग आपके कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा पसंद करें। ताकि ऑर्गेनिक इंगेजमेंट मिल सकें। इसलिए इस गाइड में, हम आपको बताते हैं कि, इंस्टग्राम पर ऑर्गेनिक इगेंजमेंट को बढ़ाने के लिए आपको क्या करना चाहिए।
समझें इंगेजमेंट क्या होता है।
ऑर्गेनिक एंगेजमेंट का मतलब इस बात से है कि, लोग आपके कंटेंट के साथ किस तरह से इंटरैक्ट कर रहे हैं। यह आपके फ़ॉलोअर के नंबर्स के साथ-साथ लाइक, कमेंट, सेव और शेयर जैसे इंटरैक्शन जैसे जानकारी पर विचार करता है। यह मीट्रिक आपको यह पता करने में मदद करता है कि आपका कंटेंट आपके ऑडियंस के साथ कितना अच्छा कनेक्शन बना हुआ है।
यह स्ट्रेटजी करें फॉलो
1. अपनी ऑडियंस के साथ करें इंटरैक्शन
इंस्टग्राम पर ऑर्गेनिक तरीके से इंगेजमेंट के लिए आपको अपने फॉलोअर्स से बातचीत करनी होगी। सोशल मीडिया एकतरफ़ा रास्ता नहीं है। अगर आपको अच्छे से ऑडियंस से जुड़ना चाहते है। तो आपको अपने फ़ॉलोअर्स को स्वीकार करना होगा। याद रखें, आपको मिलने वाले हर कमेंट का मतलब है कि किसी ने टाइम निकालकर और रुककर आपकी पोस्ट देखी और अपने आडियाज शेयर किए। इतना सब होने के बाद भी कमेंट जवाब नहीं देते है। तो आपका अपने फॉलोअर्स के साथ अच्छा कनेक्शन नहीं बन सकता है।
2. क्वलिटी कंटेंट पर फोकस करें
ऑर्गेनिक इंगेजमेंट के लिए जो सबसे बेहतर है। आपका कंटेंट हाई क्वलिटी में हो। आपका कंटेंट थोड़ा हट कर हो। जिससे लोग उसे पसंद के साथ ही लाइक, कमेंट और शेयर करें। ये आर्गेनिक इंगेजमेंट बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है। इस बात को ध्यान में रखें कि इंस्टाग्राम विजुअल पर बेस है। जिसमें बहुत ज्यादा कॉम्पिटिशन मौजूद है। इसलिए कंटेंट के लिए रिसर्च करने की कोशिश जरूर करें।
3. पोस्ट के प्रकार को बदलते रहें
अपने कंटेंट को पोस्ट करने के फॉर्मेट को बदलते रहे। जिससे आपके फॉलोअर्स की रूचि कंटेंट में बनी रही। आप फोटो और रील्स चुन सकते है। बेहतर कि आप इन्हें बारी-बारी से इस्तेमाल करें, ताकि फॉलोअर्स को पता चले कि आप कितने क्रिएटिव है। लगातार कुछ नया लाते रहने और लेटेस्ट ट्रेंड्स के साथ बने रहने से, आप देखेंगे कि आपके फॉलोअर्स आपके पोस्ट की तारीफ करेंगे।
4. कैप्शन को बनाएं अट्रैक्टिव
आपके पास रील के लिए शानदार आडियाज हो सकते है। लेकिन यह सब बेकार हो सकता है। अगर ऑडियंस का ध्यान कैप्शन पर नहीं जाता है। तो क्योंकि वह अट्रै्क्टिव होना चाहिए। अगर आपके इंस्टाग्राम पोस्ट का कैप्शन बहुत लंबा है। तो कोई भी इसे नहीं पढ़ेगा और वे अपनी फ़ीड में अगले पोस्ट पर तेजी से स्क्रॉल करेंगे। अपने मैसेज को छोटा, सुंदर और सरल रखें, और जिससे यह आपकी अपेक्षा से भी ज्यादा लोगों तक पहुंच सकें।