परफेक्ट हैश्टैग्स से पांए ज्यादा व्यूज: जानें कैसे ढूंढें और करें यूज!!

इस आर्टिकल को पढ़कर जानें वीडियों के लिए परफेक्ट हैशटैग चुटकियों में कैसे ढूंढें और वीडियों पर लाखों व्यूज के साथ ट्रेंड कैसे कराए।

Sakshi Sharma Updated: September 12, 2024 9:46 AM IST

किसी भी यूट्यूब वीडियो पर अच्छा रिस्पॉन्स पाने के लिए सही हैशटैग ढूंढना और उनका उपयोग करना आपके वीडियो को अधिक लोगों तक पहुंचाने और खोज परिणामों में रैंकिंग बेहतर बनाने का एक शानदार तरीका है।इसीलिए अगर आप यू-ट्यूब पर वीडियोज बनाते है तो आपको इसकी विशेष जानकारी होनी चाहिए, जिससे की आपकी वीडियो पर एन्गेंजमेंट और जुड़ाव दर में तेज गति से बढ़ोत्तरी हो सकें।आज के आर्टिकल में हम आपको इसकी जानकारी देंगे कि आप अपनी वीडियो के लिए परफेक्ट हैशटैग कैसे औऱ कहां से ढूंढे? जो आपकी वीडियो पर अच्छा परिणाम हासिल करने में आपको गाइड कर सकें। 

तो आइए सबसे पहले जानते है कि हैशटैग कहां से ढूंढें? किसी भी वीडियो के लिए आप हैशटैग हो तरह से जनरेट कर सकते है।

किसी भी वीडियो के लिए आप हैशटैग 2 तरीकों से जेनरेट कर सकते है,

1- मैनअली हैशटैग बनाना

2- ऑनलाइन टूल्स और वेबसाइट द्वारा बनाना

Perfect Hashtag trick for video

1- मैनअली हैशटैग बनाना-

 सबसे पहला तरीका आप अपने जैसे कंटेट बनाने वाले वीडियों क्रिएटर के यूट्यूब पर हर वीडियो के नीचे दिए गए विवरण में आपको कई सारे हैशटैग दिखाई देंगे। इन हैशटैग्स को देखकर आप वीडियो के विषय और उसके संबंधित शब्दों ऑबजर्व कर समझ सकते हैं और आप अपनी वीडियो के लिए भी अच्छे हैशटैग मैन्अली जनरेट कर सकते है। हालांकि आप चाहें तो शुरुआत में आप उन्हें अपने वीडियो के लिए भी उपयोग कर सकते हैं।

2- ऑनलाइन टूल्स और वेबसाइट द्वारा बनाना-

बढ़िया हैशटैग ढूंढनें के लिए दूसरा बेस्ट तरीका है, हैशटैग जेनरेटर टूल्स और हैशटैग मेकिंग वेबसाइट। आजकल के सभी वीडियो क्रिएटर समय की बचत के लिए टूल्स का इस्तेमाल करना प्रचलन बन गया है,और ये परफेक्ट हैशटैग ढूंढने का सबसे आसान जरिया है। फिल्हाल आप चाहें तो अपने वीडियोज के लिए राइट टैग या हैशटैगीफाई जैसे टूल का यूज कर सकते है ये आपको YouTube, Twitter, Instagram और दूसरे कई सोशल मीडिया के लिए हैशटैग खोजने में भी मदद करेंगे। यहां आपको कई तरह के हैशटैग विकल्प देते हैं जैसे कि अभी ट्रेडिंग में दिखने वाले हैशटैग, समय के साथ ज्यादा यूज होने  वाले हैशटैग, यहाँ तक कि ऐसे हैशटैग जिन्हें बहुत कम लोग फ़ॉलो कर रहे हैं।

हैशटैग का उपयोग कैसे करें?

अगर आपको हैशटैग उपयोग करने की जानकारी नहीं है तो घबराएं नहीं आपको बस इंटरनेट की मदद से वेबसाइट और टूल्स से बेस्ट हैशटैग जनरेट करने है और फिर उन्हें अपने वीडियो पोस्ट करते समय उन हैशटैग को  आपके वीडियो के विवरण में डालना होगा। इससे आपके वीडियो को अधिक लोग देखेंगे जो उस विषय से जुड़े होते हैं। हैशटैग को सही तरीके से चुनना और उपयोग करना वीडियो की पहुंच को बढ़ाने में काफी मदद करता है।

 इस तरह आप ऊपर बताए गई जानकारी की मदद से अपने वीडियोंज एन्गेंजमेंट को परफेक्ट हैशटैग के साथ और भी ज्यादा परफेक्ट बना सकते हैं। आपके वीडियो को अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए हैशटैगस का इस्तेमाल जरुर करें और सोशल मीडिया पर इन हैशटैग की मदद से लोकप्रिय बनें।