इंस्टाग्राम पर दूसरें इन्फ्लुएंसर्स के साथ कैसे करें कोलेबोरेट
इसलिए यह समझना जरूरी है कि कोलैबोरेशन क्यों जरूरी है, इसे कैसे करें, और इसके क्या फायदे हो सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
इंस्टाग्राम सोशल मीडिया का सबसे फेमस प्लेटफॉर्म है। जहां आम यूजर्स के अलावा कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर्स भी है। अगर बात करें इन्फ्लुएंसर्स की तो ये इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं। जो लोगों के लिए इन्फ्लुएंस करने वाला कंटेंट बनाते है। इसके अलावा भी इन्फ्लुएंसर्स इंस्टाग्राम पर दूसरे इन्फ्लुएंसर के साथ कोलैबोरेट करते है। इस वजह से कई इन्फ्लुएंसर्स को इंस्टाग्राम पर तेजी से ग्रोथ मिलती है। इसलिए यह समझना जरूरी है कि कोलैबोरेशन क्यों जरूरी है, इसे कैसे करें, और इसके क्या फायदे हो सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कोलेबेरशन की जरूरत क्यों है।
जब इन्फ्लुएंसर किसी दूसरे इन्फ्लुएंसर के साथ कोलेबोरेट करते हैं। तो उसे कई सारी नई ऑडियंस मिलने में मदद मिलती है। फॉलोअर्स बढ़ते है। साथ ही किसी अलग niche वाले इन्फ्लुएंसर के साथ कोलेबोरेट करके मल्टीपल टाइप्स की ऑडियंस को अट्रैक्ट करना। कंटेंट को इंप्रूवमेंट करना हो। दूसरे इन्फ्लुएंसर के साथ कोलेबोरेट करके नए ट्रेंड्स फॉलो करना। या फिर फ्यूचर के लिए कंटेंट आडियाज जनरेट करना शामिल हो सकता है।
कैसे करें कोलेबोरेट - इन स्टेप्स को करें फॉलो
1. अपना गोल्स जरूर जानें
पहले यह समझना बेहद जरूरी है कि किस तरह का कोलेबोरेशन चाहते है। और इससे क्या हासिल करना चाहते है। क्या इंस्टाग्राम पर रीच बढ़ाना चाहते हैं। या फिर अपने किसी प्रोड्क्ट या सर्विस को प्रमोट करना चाहते है।
2. सहीं इन्फ्लुएंसर करें सर्च
ऐसे इन्फ्लुएंसर को सर्च करें जिसकी आडियंस आपके टारगेट ऑडियंस से मेल खाती हो। उनके कंटेंट को ध्यान से देखें और क्या आप उनसे रिलेट कर पा रहे है। अगर ऐसा होता है काफी ठीक रहेगा ।
3. कॉन्टैक्ट करें
जब आप एक आइडियल कोलेबोरेटर सर्च कर लेंते है। तो सबसे पहले उन्हें फॉलो करें। और उनके पोस्ट पर लाइक, कमेंट साथ ही शेयर भी करें। इससे उन्हें लगेगा कि आप उनके कंटेंट को काफी पसंद करते है। इसके बाद एक पर्सनल मैसेज करें । इन्फ्लुएंसर को अपने इंटरेस्ट को बताएं।
4. प्रपोजल रखें
अपने प्रपोजल में यह क्लियर होना चाहिए कि आप किस तरह का कोलेबोरेशन चाहते हैं। और आप दोनों को इससे क्या फायदेमंद देखने को मिलेगा। इसके साथ आडियाज शेयर करें । जिन पर दोनों काम कर सकते है। जैसे गेम्स, गिफ्टिंग, गिवअवे आदि शामिल हो सकता है।
5. डिटेल्स में करें डिस्कस
जब आप दोनों इसके लिए तैयार हो जाते है। तो कोलेबोरेशन में क्या क्या करना होगा यह डिस्कस करें । इसमें कंटेंट किस टाइप, टाइम लिमिट, पेड पार्टनरशिप इन सब बात हो सकती है। अगर कोई कन्फ्यूजन आती है तो उसको दूर करने की कोशिश करें।