आपके बिजनेस के लिए इंस्टाग्राम क्यों है जरुरी: जानें फायदें और टिप्स!!

क्या आप जानते है आज के बढ़ते डिजिटल युग में आपके बिजनेस को भी डिजिटल प्लेटफार्म को इस्तेमाल कर कैसे ग्रो किया जा सकता है? अगर नहीं, तो आइए आपको इस आर्टिकल में कुछ टिप्स और फायदें बताते हैं कि कैसे आप इंस्टाग्राम से बिजनेस को चलाने और कैसे ग्रो कर सकतें है।

Sakshi Sharma Updated: August 23, 2024 2:15 AM IST

एक समय केवल व्यक्तिगत तस्वीरें साझा करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टाग्राम अब सभी प्रकार के व्यवसायों के लिए एक शक्तिशाली मार्केटिंग टूल बन गया है, लेकिन फोटोज वीडियोज से भरा इंस्टाग्राम आज के समय में मार्केटिंग करने के लिए ब्रांड की पहली पंसद बन चुका है,जिसके चलते अब इंस्टाग्राम एक ऐसा जरिया बन चुका है जहां अच्छे इन्फलुएंसर की मदद से ब्रांडस अपनी  सेवाओं और ब्रांड की पहचान को दूर दूर तक लोकप्रिय करने के लिए एक आदर्श प्लेटफॉर्म बनाता है।

Why Instagram is important  तो अगर आप भी अपना कोई बिजनेस का स्टार्ट अप करने के बारे में सोच रहें है तो  आज हम आपको बताएंगे किआप  Instagram को इस्तेमाल कर आपके व्यवसाय की पहुँच बढ़ाने और अपने ग्राहकों के दिमाग में अपने ब्रांड का नाम की छाप कैसे छोड़ सकते है लेकिन अब आपके मन में उठने वाला सवाल होगा कि आखिर इंस्टग्राम ही क्यों, तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि,

Instagram पर व्यवसाय क्यों जरुरी-

दरसल इंस्टग्राम अब सिर्फ एक मनोरंजन का साधन नहीं रहा ब्लकि दिन पर दिन व्यवसाय बढ़ाने पैसा कमाने का माध्यम बन चुका है। इंस्टाग्राम मार्केटिंग का एक ऐसा  मंच बनता जा रहा है जहां इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आपकी व्यवसाय पुराना है या नया स्टार्ट-अप ध्यान देने वाली बात ये हैं आज के तारीख में कि आपका बिजनेस इंस्टाग्राम पर चलना चाहिए इंस्टाग्राम पर बिजनेस चलाकर आप अपने व्यवसाय को काफी हद तक ग्रो कर सकते हैं Instagram आपके व्यवसाय को ऊचाइंयों तक पहुचानें का मौका देता है। हालांकि देखा जाए तो इंस्टाग्राम पर बिजनेस करने के लिए कुछ खास वजह भी होती हैं ।

इंस्टाग्रांम इस्तेमाल करने का मुख्य कारण-

  • Instagram पर 2 बिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं जो इस प्लेटफॉर्म से इंटरैक्ट करते हैं तो आप यहां पर अपन व्यवसाय को लोगों के बीच फैला सकते है।!
  • Instagram को यूजर्स की संख्या के हिसाब से तीसरा सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्क माना जाता है, और इंस्टग्राम को 2 बिलियन की संख्या में यूज करने वाले लोगों से नेटर्वक बनाकर उन्हें अपने व्यवसाय से जोड़ सकते है।
  • Instagram के जरिए आप न केवल अपने व्यवसाय ब्लकि अपनी ब्रांड व सर्विसेज को बेचकर ग्राहकों की संख्या में इजाफा कर सकते हैं। 
  • Instagram में ऐसे कई फीचर भी उपलब्ध है जो आपके बिजनेस को ट्रैक कर आपको आपके बिजनेस के बारे में अपडेटस मिलती रहती हैं कि आप की स्ट्रैटजी काम कर रही है या नहीं
  • Instagram  पर आप अगर पोस्ट, स्टोरी और रील के ज़रिए आप अपने व्यवसाय के बारे में लोगों को बता सकते हैं और दुनिया भर के यूजर आपको देखते है जिससे एन्गेजमेंट बढती है औऱ आपको व्यवसाय का नाम चारों तरफ लोकप्रिय भी होता है।
  • Instagram आपको पैसे कमाने के लिए या फिर अपने ब्रांड को किसी बड़े प्रभावशाली व्यक्ति के साथ साझेदारी करने की अनुमति भी देता है।
  • Instagram के जरिए आप अपने वेबसाइट का ट्रैफिक भी बड़ा सकते है।इंस्टाग्राम आपकी वेबसाइट के लिए एक या दो लिंक शामिल करने के लिए एक बढ़िया जगह है, जिसके माध्यम से ग्राहक आपके बारे में ज़्यादा जानकारी आसानी प्राप्त कर आपसे संपर्क सकते हैं ।
  • Instagram आपके लिए वो मंच देता है जहां आप अपने व्यवसाय की जानकारी से जुड़ी पोस्टिगं करके आपके व्यवसाय के प्रति जागरुकता और ग्राहकों से सीधा प्रभावी तालमेल  कर उनकी सुविधाओं को सीधा उन तक पहुंचा सकते है।     

निष्कर्ष-

बताएं गए सभी कारणों को पढ़ने का बाद अब आप जान ही चुके होगें कि Instagram आपके व्यवसाय के लिए कितना और क्यों जररुी है। इंस्टाग्राम का इस्तेमाल मतलब कि लाखों संभावित ग्राहक और और आपके व्यवसाय का विकास आपकी उंगलियों पर हैंआपको बस एक अकाउंट बनाना है और व्यवसाय सा बिजनेस से जुड़ी पोस्ट करना शुरु करना है बाकी का काम खुद इंस्टाग्राम कर देगा। तो जाएं देर न करते हुए सोशल मीडिया पर अपना एक प्रोफेशनल अकाउंट बनाकर अपने व्यव्साय को एक अलग पहलू और नया मोड़ देंकर सफल बनायें।