“फेसबुक पर इंन्फ्लुएंसर मार्केटिंग प्रेक्टिस और सफलता पाने के प्रोफेशनल टिप्स ”
आर्टिकल में बताई गई इन 5 प्रो टिप्स को अपनाकर आप फेसबुक इंन्फ्लुएंसर मार्केटिंग को सफल बना सकेंगे. साथ ही अपने पेज पर ऑर्गेनिक तरीकें से रीच भी बढा पाएंगे।
आज के समय में, ऑनलाइन मार्केटिंग करना किसी भी ब्रांड के लिए मार्केटिंग रणनीति का एक जरुरी हिस्सा है।फेसबुक इंन्फ्लुएंसर मार्केटिंग एक ऐसा माध्यम है जिसमें ब्रांड्स और उनके प्रोडक्टस को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया पर दर्शकों के बीच जाने माने इंन्फ्लुएंसर्स की सहायता ली जाती है। यह किसी भी ब्रांड को अपने सेवाओं को आर्कषित तरीके से पेश करने की एक Influencing ऐडवरटाइजिंग टेक्निक है जो Target audience तक उन सर्विसेज को पहुंचाने में मदद करती है। इस लेख में, हम फेसबुक इंन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के लिए प्रेक्टिसेस करने के बेस्ट तरीके और सफल होने की कुछ टिप्स पर चर्चा करेंगे।
फेसबुक इंन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के लिए प्रेक्टिस करने के बेस्ट तरीकें -
एक सफल कैम्पेन के लिए कुछ प्रभावशाली लोगों को फॉलों करना उनके कंटेट औऱ उनके मार्केटिंग करने के तरीकों को फॉलो कर उनसे मार्केटिंग स्किलस सीखें। आइए आपको आज यहां फेसबुक पर इंन्फ्लुएंसर मार्केटिंग में सफलता हासिल करने और अपने कैम्पेन को सफ बनाने के लिए आप किस तरह से प्रेक्टिस कर सकते हैं उन तरीकों के बारें में जानते है। यहाँ कुछ जरुरी पाँच जरुरी स्टेपस बताएं जो आपके इंन्फ्लुएंसर मार्केटिंग की प्रेक्टिस करने में आपकी मदद कर सकते हैं।
1. अपने कैम्पेन के लक्ष्य का चुनाव करें- स्वाभाविक रूप से, एक सफल अभियान शुरू करने का पहला कदम यह स्पष्ट करना है कि आप इससे क्या हासिल करना चाहते हैं। केवल "अधिक ब्रांड जागरूकता" कहने से काम नहीं चलेगा। आपको पता लगाना होगा कि इंन्फ्लुएंसर मार्केटिंग करने का आपका उद्देश्य व लक्ष्य क्या है।
2. अपने Target audience की पहचान करें- अगला कदम यह जानना है कि आप किसे प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं (यानी आपके लक्षित दर्शक) कौन रहेंगे अगर आप बिना अपनी टारगेट ऑडियंस सेट किए इंन्फ्लुएंसर मार्केटिंग करने लगेंगे तो आपके कैम्पेन के फेल होने के संभावनाएं ज्यादा रहेंगी साथ ही अगर आप भविष्य में किसी ब्रांड के लिए पेड प्रमोशन करते हैं तो आपको मालूम होना चाहिए कि अपने फॉलोअर्स और ब्रांड के ग्राहकों में समानताएं कैसे ढूंढेगे।
3. स्टोरीबोर्ड या प्री- प्लान तैयार करें- अपने इंन्फ्लुएंसर मार्केटिंग में सफलता पाने की प्रेक्टिस करते समय एक बात सीखनें में ज्यादा जोर दें कि जब आप अपनी पसंदीदा कंपनियों को अपने पार्टनरशिप के लिए चुन लेते हैं, तो आपको डील क्लोज करने से पहले पारदर्शिता के साथ प्रस्ताव का मसौदा यानि कि एक योजना का खाखा तैयार करना चाहिए।
4. अपने Performance पर नज़र रखें- क बार जब आप इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग के क्षेत्र में उतर जाते है तो अपने परफॉमेंस को अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए नियमित रुप से परखें और उसमें समय समय पर कुछ नई क्रिएटीविटी को डालने की कोशिश कर दर्शकों के लिए रोचक बनाने का प्रयास करें। अपने परफॉमेंस को कैसे चैक करें इसके लिए आप ऑनलाइन Tutorials देख सकते है।
5. अपनी मार्केटिंग को बनाएं अपनी पहचान - जागरूकता बढ़ाने की चाहत रखने वाले ब्रांड्स के लिए लागत बचत के दृष्टिकोण से किसी भी फेसबुक इंन्फ्लुएंसर की वैल्यू काफी ज्यादा होती हैं तो खुद के टैलेंट और मार्केटिंग के तरीके को बाकी के इंन्फ्लुएंसर से हटकर बनाने की कोशिश करें जो देखने में ऑडियंय हो या फिर ब्रांड सभी को आपकी मार्केटिंग करने की टेक्निक आपकी ओऱ खीचं लाएं।
फेसबुक पर इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग में सफल होने के लिए टिप्स
- संबंध बनाएं: इन्फ्लुएंसर्स को ब्रांड्स के साथ लंबे समय तक चलने वाले संबंध बनाने चाहिए।
- विभिन्न प्रकार के कंटेंट का प्रयोग करें: केवल पोस्ट ही नहीं, बल्कि स्टोरीज़, लाइव वीडियो आदि का भी उपयोग करें।
- स्थानीय व लोकल इन्फ्लुएंसर्स: स्थानीय इन्फ्लुएंसर्स के साथ काम करना किसी भी ब्रांड के लिए ज्यादा सुलभ हो सकता है क्योंकि इससे आप उनकी सोवाों को स्थानीय दर्शकों तक पहुंचा सकते हैं।
- परफॉमेंस मॉनिटर करें: फेसबुक एनालिटिक्स और अन्य टूल्स का उपयोग करके अपने दर्शकों को बेहतर ढंग से समझें।
- लचीले रहें: इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग दिन -प्रतिदिन एक बढ़ता हुआ क्षेत्र है, इसलिए आपको अपनी रणनीति को समय-समय पर बदलने के लिए तैयार रहना चाहिए। जिससे आपके दर्शकों का इंटरेस्ट कम न हों और वह बोर भी न हों।
अब आप जानते हैं कि Facebook प्रभावशाली मार्केटिंग को सफल बनाने के लिए आपको किस तरह प्रेक्टिस करने की जरुरत है औऱ ऊपर बताई गई इंन्फ्लुएंसर मार्केटिंग की टिप्स को पढ़कर आप समझ चुकें होंगे कि आपको किस तरह अपने कैम्पेन को सफल बनाना है।