जानिए यू-ट्यूब से करोंड़ो कमाने के ये प्रो टिप्स: होगी तगड़ी कमाई !!

अगर आप भी सोच रहे हैं कि यूट्यूब मोनेटाइज कर लाखों में कैसे कमाई होती है, तो जानिए करोंड़ो कमाने के ये प्रो टिप्स फिर घर बैठकर छापिये लाखों-करोड़ो रुपये।

Sakshi Sharma Updated: August 28, 2024 5:57 AM IST

अगर आप भी Youtube channel  खोलना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। पिछले कुछ सालों से यूट्यूब लोगों के लिए अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्मों में से एक है। आज के समय में सोशल मीडिया सिर्फ एंटरटेमेंट के लिए नहीं ब्लकि घर बैठे अच्छे पैसे कमाने का भी जरिया भी है यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर विडियो बनाकर की इन्फ्लुएंसर लाखों- करोड़ो रुपये कमा रहे हैं। अगर आप भी अपने यू-टयूब चैनल बनाकर खूब सारा पैसे कमाने  की सोच रहे है। तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है, आइए जानते हैं अपने चैनल को शुरु और मोनेटाइज कैसे करें।

Customize channel

चैनल बनाकर कस्टमाइज करें-

सबसे पहले आप अपने लिए एक प्रोफेशनल यूज के लिए गूगल अकाउंट बनाए फिर उस मेल आईडी का उपयोग करते हुए  में साइन इन करें, और चैनल क्रिएट करें  फिर सोचकर चैनल का एक अच्छा नाम डालें फिर इसके बाद प्रोफाइल और कवर फोटो को सेलेक्ट करे और कुछ मैन्युअल सेंटिग और अपनी जानकारी भरें।

चैनल से पैसा कब मिलेगा?

अगर आपको लगता है कि चैनल बनाते ही आपको पैसा मिलने लगेगा तो आप गलत हैं क्योंकि ऐसा नहीं होता क्योंकि चैनल से पैसा कमाना इतना आसान नहीं आपको यहां पर 2 शर्तों को पूरा करना पड़ता है आइए जानते है इन दो खास शर्तों के बारे में-

Youtube Earning

a) पहली शर्त-

यू-ट्यूब कम्यूनिटी की वीडियों क्रिएटर से पहली शर्त है कि आपको अपना चैनल मोनेटाइज कराना होगा। चैनल को मोनेटाइज कराने के लिए सबसे जरुरी शर्त है कि चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए 1000 सब्सक्राइबर्स होने के बाद ही आप अपने चैनल को मोनेटाइज करवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Youtube shorts views

b)दूसरी शर्त-

यू-ट्यूब  मोनेटाइजेशन के लिेए दूसरी शर्त रखता है कि सब्सक्राइबर्स के अलावा आपके चैनल पर पिछले  12 महीनें यानि की 365 दिन में आपके चैनल पर पोस्ट  की गयी विडियोज पर 4,0000 घंटे का वॉच टाइम (यानि कि दर्शकों ने आपकी वीडियो सारी वीडियोज मिलाकर 4,000 घंटे देखने का समय) पूरा होना चाहिए।

हालांकि 4,000 घंटे पूरे करने के अलावा आपके पास एक और ऑप्शन ये है  कि आपके पिछले 3 महीनें में आपके किसी शार्टस पर 10 मिलियन व्यूज होने चाहिए।

चैनल से कैसे मिलेगा पैसा?

अगर आप भी Youtube पर चैनल बनाकर बाकी क्रिएटर्स की तरह भर भर के पैसा कमाना चाहते हैं तो इससे पहले आपको कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना भी जरुरी होता है तो चैनल बनाने से पहले यू-य्यूब के बारे मे उसकी गाइडलाइंस को जरुर पढ़े और और उन नियनानुसार ही चैनल पर वीडियोंज पोस्ट करें वरना आपको भविष्य में चैनल से पैसा कमाने में दिक्कतें हों सकती हैं।

Youtube income

कितना पैसा देगा चैनल?

अब आपके मन में उठने वाला सवाल होगा कि ये सब करने के बाद चैनल आपको कितना पैसा देगा? आइए जानते है इस सवाल का जवाब दरसल यू-ट्यूब आपको कितना पैसा देता है ये देगा ये पूरी तरह से आपके कंटेट और आपकी वीडियो पर कितने व्यूज आते हैं इन पर निर्भर करता है , लेकिन यू-ट्यूब सबसे पहले देखता है कि आप किस तरह का कंटेट क्रिएटर है क्योंकि यू-ट्यूब अलग-अलग कंटेट के अनुसार पैसा देता है। 

तो इस तरह से अपने चैनल को आसानी से मोनेटाइज करके और की जरिए से भी पैसे कमाए  सकते हैं। जैसे आप चाहें तो, स्पॉन्शरशिप के जरिए आप अच्छे ब्रांड्स से संपर्क कर सकते हैं। ब्रांड्स को ऐसे क्रिएटर की तलाश रहती है, जिसके चैनल पर ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइबर्स हों। तो शायद भविष्य में वो क्रिएटर आप भी हो सकते है। इस आर्टिकल पर अपने विचार कमेंट कर जरुर बताएं।