फेसबुक पोस्ट पर ऐसे मिलेंगे लाइक इन टिप्स को करें फॉलो

फेसबुक पोस्ट पर अगर लाइक्स न आए। तो परेशानी होने लगते है कि इस प्लेटफॉर्म पर ग्रोथ कैसे मिलेगी। लेकिन यह काम इतना मुश्किल भी नहीं बस आपको ऐसे स्टेप्स फॉलो करने होगें। जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लाइक्स पा सकते है।

Anil Rajak Updated: August 26, 2024 3:51 AM IST

फेसबुक दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों में से है। जिसके करोड़ों की सख्यां में यूजर्स है। और हर दिन फेसबुक के नए यूजर बढ़ रहे है। फेसबुक पर कई तरह का कंटेंट देखने को मिलता है। जैसे - फोटोज, वीडियोज या फिर रील्स। इसके साथ ही फेसबुक पर इनंफ्लूसर और कंटेंट क्रिएटर भी है। लेकिन बहुत से लोगों की यह दिक्कत होती है कि अच्छा कंटेंट डालने के बाद भी उनकी फोटोज और वीडियोज पर ज्यादा लाइक नहीं आतें है। इसलिए चलिए आपको बताते है। ऐसे कुछ टिप्स और ट्रिक्स जिनके मदद से आसानी से लाइक मिलेंगे।

पहले समझें लाइक क्यों जरूरी है

फेसबुक पर ग्रो होने के लिए लाइक काफी बड़ा रोल प्ले करते है। किसी पोस्ट या वीडियो पर ज्यादा लाइक होने पर फेसबुक का एल्गोरिदम पोस्ट को यूजर्स की फीड में सबसे ऊपर रखता है। साथ ही फेसबुक पर कम लाइक मिलने से इम्प्रेशन डाउन होता है। ऑडियंस के बीच आपका इंगेजमेंट कम होने लगती है। फेसबुक पर आपके जितने अधिक लाइक होंगे, आपकी पोस्ट या पेज उतना ही ज्यादा पॉपुलर होगी।

लाइक के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

जानें कि आपकी ऑडियंस क्या देखना चाहती है।

ऐसा कंटेंट बनाए जिससे आपकी ऑडियंस पसंद करें। आपको यह पता लगाने में कुछ टाइम लगाना होगा कि उन्हें क्या पसंद है। इसके लिए आप फेसबुक इनसाइट का यूज करके पता लगा सकते है। कि उन्हें किस तरह का कंटेंट ज्यादा पसंद आ रहा है। जब आप जान जाएंगे कि आपकी ऑडियंस क्या पसंद करती है। तो आप उनके लिए ऐसा कंटेंट बना पाएंगे जो उन्हें पसंद आए और वह इसे लाइक और शेयर करने के लिए मोटिवेट होंगे।

जानें कि आपकी ऑडियंस कब एक्टिव

ज़्यादा लाइक पाने का एक आसान तरीका यह है कि आप तब पोस्ट करें जब आपके ऑडियंस सबसे ज्यादा एक्टिव रहती हो।। क्योंकि फेसबुक का एल्गोरिदम इस पर ज्यादा ध्यान देता है। यह सिंपल है, लेकिन हमेशा आसान नहीं होता। सबसे पहले, आपको यह पता लगाना होगा कि फेसबुक पर पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय कब है।

फेसबुक ट्रेंड्स से अपडेट रहें

जब आप नए ट्रेंड्स से अपडेट रहेंगे तो आप ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा जा सकेगा। फेसबुक यूजर्स ऐसे कंटेंट की तलाश में होते हैं जो उनके लिए रिलेवेंट हो। फेसबुक रील्स इस प्लैटफ़ॉर्म पर सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला फ़ॉर्मेट है और फेसबुक उन्हें हर जगह बढ़ावा देता है। अपने शॉर्ट-फ़ॉर्मेट वीडियो कंटेंट से ज़्यादा लाइक पाने के लिए रील्स के बढ़ते चलन का फ़ायदा उठाएं।

किसी पॉपुलर पोस्ट को पिन करें

जब आप किसी पॉपुलर फेसबुक पोस्ट को पिन करते हैं। तो उसे लोग ठीक तरह से देखते है। इससे बहुत ज़्यादा लाइक वाली पोस्ट को और भी ज़्यादा लाइक मिलने का मौका मिलता है। इसके साथ ही उस कंटेंट को खास तरह का बढ़ावा भी मिलता है - जैसे कि ब्लॉग पोस्ट या वीडियो।

क्रॉस-प्रमोशन करें

अगर आपके पास बाकि सोशल मीडिया अकाउंट पर अच्छे नंबर्स में फॉलोअर्स हैं। उसका फायदा लेने की कोशिश करें। क्रॉस-प्रमोशन सिर्फ़ सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं है। अपनी वेबसाइट पर अपने फेसबुक पेज को लिंक करना न भूलें। जिससे फिर लाइक जल्दी मिलेंगे।

लाइव इंट्रैक्शन करें

फेसबुक पर लाइव जानें पर फॉलोवर्स के साथ रीयल-टाइम में बातचीत कर सकते हैं। लाइव सेशन में सवाल-जवाब, चर्चा, या किसी पोस्ट के संबंधित टॉपिक पर बात कर सकते हैं। लाइव के दौरान अपने फॉलोवर्स से सवाल पूछें, उनकी राय जानें, और उनके सवालों का जवाब दें। क्योंकि इगेंज करना बहुत जरूरी है।